गोंडा : जयपुर से कोंडर पहुंची महर्षि पतंजलि की दिव्य प्रतिमा
कोंडर स्थित महर्षि पतंजलि की जन्मस्थली के दिन बहुरने वाले हैं। तरबगंज विधायक के प्रयास से 40 लाख रुपये की लागत से मंदिर निर्माणाधीन है। मंदिर में स्थापित करने के लिए मंगलवार को जयपुर से महर्षि पतंजलि की प्रतिमा कोंडर लाई गई। विधायक पुत्र व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विनोद कुमार पांडेय व कोंडर के प्रधान प्रतिनिधि विपिन सिंह ने बताया कि महर्षि की साढ़े पांच फीट लंबी व दो टन से अधिक वजन की बैठी हुई मुद्रा की प्रतिमा स्थापना के लिए मंगाई गई है। लाल ग्रेनाइट पत्थर से बनी इस प्रतिमा की आंखें जीवंत प्रतीत हो रही हैं। लोक निर्माण विभाग जन्मस्थान तक दो लेन की सड़क बना रहा है। पर्यटन विभाग भवन आदि का खाका खींच चुका है। शीघ्र ही कोंडर स्थित महर्षि पतंजलि का जन्मस्थान अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान उजागर करते हुए सैलानियों को आकर्षित करेगा।