‘टिकट नहीं हुआ तो फाइन देना पड़ेगा!’ ट्रेन में दिखा सांप, मची अफरा-तफरी
एक हॉलीवुड मूवी है, स्नेक्स ऑन अ प्लेन. नाम से आप समझ गए होंगे कि फिल्म में एक विमान होगा जिसके अंदर सांप घुस जाते होंगे. भारत में ऐसी ही एक घटना हाल ही में घटी, पर इस बार ये घटना प्लेन में नहीं ट्रेन के अंदर घटी जिसके बाद लोगों को अफरा-तफरी मच गई. एक ट्रेन के अंदर जब सांप दिखा तो लोगों के होश उड़ गए. हालांकि, सोशल मीडिया पर लोगों ने ये नजारा देखा तो मजे लेने लगे. एक ने तो कह दिया कि अगर सांप (Snake in train viral video) के पास टिकट नहीं हुआ तो उसे फाइन देना पड़ेगा.
ट्विटर यूजर राजेंद्र आकलेकर (@rajtoday) ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जो जबलपुर-मुंबई गरीबरथ ट्रेन का है. इस वीडियो में एसी कोच के अंदर एक लंबा सांप (Jabalpur-Mumbai Garib rath Snake Video) मौजूद है. ये सांप साइड अपर बर्थ के पास बने हैंडल में लिपटा है और वहां से ऊपर लाइट की ओर जाने की कोशिश कर रहा है. सांप जहरीला है या नहीं, ये तो नहीं पता, मगर उसे देखकर ट्रेन के कोच में हड़कंप मच गया है और कोई भी उसके पास जाने को तैयार नहीं है.
ट्रेन में निकला सांप
यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- ट्रेन में सांप. 12187 जबलपुर-मुंबई गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन के जी17, एसी कोच में सांप दिखा. जी-17 कोच को लॉक कर दिया गया और यात्रियों को अलग कोच में भेज दिया गया. अभिषेक पाठक नाम के एक अन्य यूजर ने इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में यही वीडियो दोबारा पोस्ट करते हुए लिखा कि वो भी उसी कोच में थे. जब ट्रेन कसारा स्टेशन पर रुकी थी, तब सांप बाहर से अंदर घुसा था. हालांकि, स्टाफ ने उसे हटा दिया.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि अगर उसके पास टिकट नहीं हुआ तो उसे फाइन देना पड़ेगा. एक ने कहा कि मुमकिन है कि सांप किसी यात्री के सामान के साथ आ गया हो. एक ने कहा कि अच्छा हुआ सुबह के वक्त निकला, जिससे लोगों की नजरों में आ गया.