इलाज के दौरान 70 वर्षीय वृद्धा की मौत, होम्योपैथिक डाॅक्टर कर रहा था एलोपैथिक इलाज

सागर जिले के मालथौन में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से 70 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत का मामला सामने आया है। घटना के बाद क्लिनिक संचालक मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि नगर में स्थित दिव्य रत्न होम्यो क्लिनिक लंबे समय से संचालित हो रहा था। वार्ड नंबर 06 निवासी तुलसाबाई पति जीवन रैकवार जो गले में दर्द और हल्के बुखार से पीड़ित थीं, इलाज के लिए आई थीं, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

पुलिस ने क्लिनिक को सील कर मृतका का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतका के पुत्र मानसिंह रैकवार ने डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद उनकी मां की मौत हो गई। इस घटना के बाद क्लिनिक संचालक मनीष कुमार बौद्ध फरार हो गया है।

यह भी उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी सागर की टीम और मालथौन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर नगर के झोलाछाप डॉक्टरों की खोजबीन की थी, लेकिन उस दौरान सिर्फ तीन झोलाछाप डॉक्टरों को ढूंढकर उन पर कार्रवाई की गई थी।

Back to top button