कानपुर: भारत-बांग्लादेश मैच का विरोध शुरू, हवन करने पर 10 नामजद समेत 20 पर रिपोर्ट

बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के दौरान कथित तौर पर हुए दंगों के बाद शहर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में अगले हफ्ते से भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच का विरोध शुरू हो गया है। मैच के विरोध में शंखनाद पार्टी (अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को स्टेडियम के बाहर सद्बुद्धि यज्ञ किया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज हुई है।

कोतवाली के सिविल लाइन चौकी प्रभारी राष्ट्रदीप ने बताया कि शुक्रवार को वह सहकर्मियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान ग्रीन पार्क स्टेडियम के गेट नंबर 10 बी के पास सड़क पर रास्ता रोककर शंखनाद पार्टी के राकेश मिश्रा अपने 15 से 20 साथियों के साथ ग्रीन पार्क में होने वाले भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच के विरोध में बीसीसीआई व यूपीसीए की सद्बुद्धि के लिए हवन कर रहे थे। रोके जाने के बावजूद वह लोग नहीं माने जबकि शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बीएनएस की धारा 163 लागू है।

इसके तहत किसी भी तरह के आयोजन को पूर्व अनुमति के बिना नहीं किया जा सकता। साथ ही एक स्थान पर चार या उससे अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकते। इस पर चौकी प्रभारी ने कोतवाली थाने में राकेश मिश्रा, लिकास, अतुल, मोहिनीश, जयदीप, विकास गुप्ता, प्रशांत धीर, अजय राठौर, आशीष, बृजेश और आठ से दस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Back to top button