जल्द जारी होगा यूपी कांस्टेबल भर्ती का परिणाम

यूपी में कांस्टेबल के 60,244 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त, 2024 को किया गया था। भर्ती बोर्ड उत्तर कुंजी जारी करने के बाद, उम्मीदवारों से उसके खिलाफ आपत्तियां भी जमा करा ली हैं। अब उम्मीदवरों को परिणाम इंतजार है। रिजल्ट जारी करने से पहले बोर्ड कटऑफ लिस्ट जारी करेगा। जोकि इस माह के आखिरी सप्ताह में जारी की जा सकती है। आइए जानते हैं रिजल्ट को लेकर क्या अपडेट है।

UP Police Result Date: आपत्तियों की समीक्षा कर रहा है बोर्ड

बीते माह आयोजित लिखित परीक्षा की आंसर की जारी करने के बाद अभ्यर्थियों ने उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को आपत्तियां भेजी हैं। बोर्ड ने आपत्तियों का परीक्षण शुरू कर दिया है। इसके बाद बोर्ड इनका समाधान करते हुए कटऑफ लिस्ट जारी करेगा। सूत्रों की मानें तो आंसर की जारी करने के बाद अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र के जटिल होने, गणित के अधिक सवाल पूछे जाने और कुछ उत्तरों में विसंगति होने संबंधी आपत्तियों से बोर्ड को अवगत कराया है।

23 अगस्त को आयोजित दूसरी पाली की परीक्षा का प्रश्न पत्र जटिल होने पर अंकों का सामान्यीकरण करने की मांग की है। इसी तरह 30 अगस्त की दूसरी पाली की परीक्षा में गणित के कुछ प्रश्नों को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई है। 

बोर्ड के अधिकारी सभी आपत्तियों का परीक्षण कर रहे हैं, ताकि निष्पक्षता और शुचिता के साथ भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। बता दें कि बोर्ड ने परीक्षा को बिना किसी अड़चन के आयोजित करने में सफलता हासिल की है। 

UP Police Physical: इस डेट से हो सकते हैं फिजिकल टेस्ट 

कटऑफ लिस्ट जारी होने के बाद स्वीकृत पदों के सापेक्ष करीब तीन गुना अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेजों के परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। इसकी सूचना सितंबर के अंतिम सप्ताह तक जारी की जा सकती है।

कब जारी होगा रिजल्ट?

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट संभवतः इस माह के अंत तक घोषित किया जा सकता है। नतीजे जारी होने के बाद अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in. पर परिणाम की जांच कर सकेंगे। इसके बाद, परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण में शामिल होना होगा। पीईटी/पीएसटी के बाद अंत में सफल उम्मीदवारों को मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। चिकित्सा परीक्षण के बाद उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

Back to top button