2 घंटे तक 13 फीट के दैत्य से लड़ती रही महिला, घर में धो रही थी बर्तन
आमतौर पर सांप को देखकर ही हमारी हालत खराब हो जाती है. भले ही वो सांप ज़हरीला हो या फिर विशालकाय हो. कुछ सांपों की तो फुफकार ही मौत के मुहाने तक पहुंचा देने में सक्षम होती है. ऐसे में अगर कोई अजगर आप पर हमला कर दे, तो बच निकलने के चांस बहुत ही कम हो जाते हैं. हालांकि कुछ लोग इतने जांबाज़ होते हैं कि वो आखिरी वक्त तक हार नहीं मानते हैं.
आज आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताएंगे, जहां एक बुजुर्ग महिला अपनी जान के लिए दैत्याकार अजगर से अकेले संघर्ष करती रही. 64 साल की एक महिला की जान पर तब बन आई, जब उसके घर में घुसकर एक 13 फीट के अजगर ने अटैक कर दिया. महिला अकेली ही इस दैत्य से दो घंटे तक भिड़ी रही.
अकेली थी घर में, घुस आया अजगर
ऑडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना थाईलैंड की है. यहां रहने वाली एक 64 साल की महिला सैमुत प्रकान में मौजूद अपने घर में बर्तन धो रही थी. बच्चों के अस्पताल में काम करने वाली अरोम अरुनोज नाम की महिला को इसी दौरान दाहिने जांघ में तेज़ दर्द महसूस हुआ. पहले उसे लगा कि उसे किसी कीड़े ने काटा है, लेकिन जब उसने नीचे देखा तो एक अजगर उसके पैर से ऊपर की ओर बढ़ रहा था. उसने अजगर का सिर पकड़कर हटाना चाहा लेकिन वो इतना ताकतवर था कि वो ऐसा नहीं कर पाई. इतना ही नहीं थोड़ी देर में अजगर ने उसे पटक दिया और कमर में लिपटकर उसकी जान लेने पर तुल गया.
गनीमत थी कि पड़ोसी ने सुनी आवाज़
महिला ने ज़ोर लगाकर चिल्लानी शुरू किया क्योंकि उसका दम घुट रहा था. गनीमत थी कि उसके एक पड़ोसी तक आवाज़ पहुंची और उन्होंने रेस्क्यू टी और पुलिस को सूचना दी. जब तक रेक्क्यू टीम पहुंची, तब तक महिला लगभग बदहवास हो रही थी. उन्होंने किसी तरह 30 मिनट लगाकर अजगर की पकड़ ढीली की और महिला को बचाया जा सका. फिलहाल वो अस्पताल में है और रिकवर कर रही है. उसकी जान तो बच गई लेकिन शायद ही वो कई इस ट्रॉमा को भूल पाएगी.