गोंडा : जंगली जानवर ने तीन बच्चों को नोंचा
कटरा बाजार वन क्षेत्र के तेलियानी पाठक व फरेंदा शुक्ल के तीन गांवों में जंगली जानवर ने तीन बच्चों को नोंचकर घायल कर दिया। तीनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जंगली जानवर ने एक मवेशी को भी हमला कर घायल कर दिया है। गांव के लोगों ने भेड़िया होने का दावा किया मगर वन विभाग के अधिकारियों ने जांच में सियार होने की पुष्टि की है। सियार की तलाश के लिए टीम सक्रिय की गई है।
खरगूपुर थाना क्षेत्र के फरेंदा शुक्ल गांव में शुक्रवार रात आठ बजे के बाद जंगली जानवर दिखा तो लोगों ने लाठी-डंडे लेकर खदेड़ दिया। मगर जानवर ने गांव से बाहर आमीन की बकरी को काटकर घायल कर दिया। इसके बाद दर्जी पुरवा में शाकिर अली के घर में घुसकर उनके 12 वर्षीय पुत्र साहिल के हाथ में काट लिया। एक बकरी को भी हमला करके जख्मी कर दिया। गांव के लोगों ने लाठी-डंडे लेकर खदेड़ा तो जंगली जानवर बगल के तेलियानी पाठक गांव में घुस गया। वहां घर के बाहर खेल रहे गणेश दत्त पांडेय के आठ वर्षीय पुत्र अभिषेक के हाथ में काट लिया। अभिषेक ने घर के अंदर भागकर जान बचाई। घर के लोग बाहर निकले तो देखा कि बाहर बंधे भैंस के बच्चे को जंगली जानवर नोंच रहा था। गांव के लोगों ने लाठी-डंडे लेकर भगाया तो जंगली जानवर तेलियानी डिहवा गांव पहुंच गया। वहां चारपाई पर लेटे जगदीश यादव के 12 वर्षीय पुत्र लवकुश यादव के मुंह में काट लिया। उसके चिल्लाने पर परिजन बाहर निकले तो जंगली जानवर गन्ने के खेत में भाग गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने थाने के साथ वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने रात में ही पहुंचकर ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई। मगर जंगली जानवर का कुछ पता नहीं चल सका।
फरेंदा शुक्ल के राम वकील तिवारी, भभूती तिवारी, खतूना, साजिद अली, तेलियानी पाठक के राम आशीष पाठक, पवन पाठक, शिवनारायण यादव, उमेश यादव, साधु राम व सुरेश यादव के मुताबिक कि रात में बिजली कटते ही जंगली जानवर फिर आ जाता है। कहा कि यह जंगली जानवर भेड़िया है। पूरे गांव में दहशत है। शुक्रवार को लोग पूरी रात लाठी लेकर अपने-अपने दरवाजे पर बैठे रहे। शनिवार को गांव के बच्चे दहशत के चलते स्कूल भी नहीं गए। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के क्षेत्रीय वनाधिकारी बद्री प्रसाद चौहान, उप क्षेत्रीय वनाधिकारी साजेंद्र मिश्र, वन दरोगा इबरार खां, विष्णु कशवाहा टीम के साथ पहुंचे और छानबीन की। क्षेत्रीय वनाधिकारी ने बताया कि भेड़िया नहीं है, लेकिन कोई जंगली जानवर है। जिसके लिए टीम लगी हुई है, ग्रामीणों से सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
उपप्रभागीय वनाधिकारी सुदर्शन ने बताया कि जंगली जानवर के हमले की सूचना पर जांच कराई गई। सियार होने की पुष्टि हुई है। इस समय जंगली जानवरों की प्रवृत्ति कुछ हिंसक हो गई है। मौसम बदलते ही नियंत्रण हो जाएगा। फिलहाल अभी हमला करने वाले सियार की तलाश की जा रही है।