एमपी: साइकिल से पहुंचे महापौर, ई-बाइक पर दिखे कलेक्टर

आज नो कार डे के अवसर पर इंदौर शहर की बीआरटीएस लेन पर कोई भी कार नहीं चलेगी। इस दिन नगर निगम और एआईसीटीसीएल द्वारा बीआरटीएस के पूरे मार्ग पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ ही माय बाइक और ई रिक्शा उपलब्ध रहेगी।

महापौर ने की कार बंद करने की अपील
कलेक्टर आशीष सिंह ने आज सुबह ई-बाइक पर हेलमेट लगाए कलेक्टोरेट पहुंचकर नो कार डे की शुरुआत की। इस अवसर पर मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने नागरिकों से अपील की है कि वे पर्यावरण संरक्षण और वायु गुणवत्ता सुधार में सहयोग करें। नगर निगम और एआईसीटीसीएल द्वारा बीआरटीएस के विभिन्न चौराहों पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ ही माय बाइक और ई रिक्शा की व्यवस्था की गई है। ये व्यवस्था निरंजनपुर चौराहा, स्कीम नंबर 78 चौराहा, शालीमार टाउनशिप, सत्य सांई चौराहा, विजय नगर चौराहा, रसोमा चौराहा, सी 21 मॉल, एमआर-9 चौराहा, एलआई चौराहा, इंडस्ट्री हाउस चौराहा, गिटार वाला चौराहा, पलासिया चौराहा, गीता भवन चौराहा, शिवाजी वाटिका चौराहा, जीपीओ चौराहा, नेहरू स्टेडियम चौराहा, नौलखा चौराहा, भंवरकुआं चौराहा, विष्णुपुरी चौराहा और राजीव गांधी चौराहे पर उपलब्ध होगी।

बीआरटीएस पर कार नहीं चलेंगी 
इसके अलावा, शहर के मध्य क्षेत्र और प्रमुख मार्ग बीआरटीएस पर सुबह 9:00 बजे से 12:30 बजे तक और शाम को 5:30 से 7:30 बजे तक विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इन गतिविधियों में लवलखा चौराहा पर बैंड, नुक्कड़ नाटक, शिवाजी वाटिका पर ओपन और कैनवास, पलासिया चौराहा पर नुक्कड़ नाटक, एलआईजी चौराहा पर फ्लैश माब, एमआर- 9 चौराहे पर बैंड और नुक्कड़ नाटक और विजयनगर चौराहे पर बैंड नुक्कड़ नाटक शामिल हैं। नो कार डे का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण और वायु गुणवत्ता सुधार के प्रति जागरूक करना है। इस दिन लोगों से अपील की गई है कि वे अपनी कारों का उपयोग न करें और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। इससे न केवल वायु प्रदूषण कम होगा बल्कि यातायात की समस्या भी कम होगी।

Back to top button