कानपुर : लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मई से भरें फर्राटा, सतीश महाना ने बैठक में दिखाए सख्त तेवर

कानपुर में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शनिवार को सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में विकास कार्यों को लेकर हुई बैठक में सख्त तेवर दिखाए। एनएचएआई के अधिशासी अभियंता से लखनऊ एक्सप्रेस वे की धीमी निर्माण गति पर नाराजगी जताई। इस कार्य को पूरा करने के बारे में पूछा। इस पर अधिशासी अभियंता ने कहा कि मई 2025 तक काम पूरा हो जाएगा। महाना ने कहा कि अगर नहीं पूरा हुआ, तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

तीन वर्ष पहले उन्नाव से कानपुर जाने वाले रास्ते पर डोमनपुर के पास गढ़ेवा पुल पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग ने बिना सर्वे के पांच करोड़ का बना दिया था। लोड ज्यादा होने के कारण पुल काफी खराब हो गया है। इसे बनवाने के लिए एक वर्ष से प्रस्ताव बनाने के लिए कहा गया था लेकिन पीडब्ल्यूडी की तरफ से सर्वे तक नहीं किया गया। इस पर महाना भड़क उठे। उन्होंने कहा कि एक साल से बात की जा रही है, कोई सुनवाई तक नहीं हो रही।

मुझे कार्रवाई के लिए किसी से पूछना नहीं है, इस बार सीधी कार्रवाई होगी। कुछ भी करें एक सप्ताह में कार्य शुरू कराएं। वहीं, दो साल से अधिक समय से बंद पुराने पुल का चौड़ीकरण कराने का प्रस्ताव न बनाने पर लोक निर्माण विभाग के अफसरों से जवाब-तलब किया। अधिकारी कोई जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि इसका सर्वे कर जल्द प्रस्ताव बनाएं।

शहर में आठ हजार नई लाइटें लग जाएंगी
ट्रांसगंगा सिटी से शहर को जोड़ने के लिए गंगा के ऊपर से बनने वाला पुल रानीघाट पर उतरने के लिए बनाए गए नए प्रस्ताव को महाना के सामने रखा गया।  इस पर उन्होंने सहमति जताई। अगले सप्ताह शासन को भेजने के निर्देश दिए। महाना ने कहा कि रूमा की तरफ हाईवे की सारी लाइटें खराब हैं। इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि दिवाली से पहले शहर में आठ हजार नई लाइटें लग जाएंगी। जो खराब हैं, उन्हें सही कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

खराब सड़कों का पैचवर्क किया जाएगा
इसके साथ जो सड़कें ज्यादा खराब हैं, उन्हें भी जल्द पैचवर्क का कार्य किया जाएगा। वहीं, पिछली बैठक में गोविंदनगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अर्मापुर से विषधन रोड को रिंग रोड जोड़ने के लिए एनएचएआई के अधिकारियों से कहा था, लेकिन सिंचाई विभाग की तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं बनाया गया। इस पर उन्होंने फटकार लगाई। बैठक में घाटमपुर विधायक सरोज कुरील, एमएलसी सलिल विश्नोई, मंडलायुक्त अमित गुप्ता, जिलाधिकारी राकेश कुमार, नगर आयुक्त सुधीर कुमार, सीडीओ दीक्षा जैन आदि उपस्थित रहे।

मेगा लेदर क्लस्टर के लिए आठ साल में भी नहीं खरीद पाए जमीन
सदर तहसील के बिधनू क्षेत्र में मेगा लेदर क्लस्टर बनाने के लिए 98 हेक्टेयर भूमि की खरीद की जा रही है। आठ वर्ष बाद भी जमीन खरीद का कार्य पूरा न होने पर महाना ने एडीएम वित्त से जवाब मांगा। बताया गया कि मेगा लेदर क्लस्टर समिति के लोगों ने अनुसूचित जाति की जमीन तहसील के बिना आदेश के 12 हेक्टेयर खरीद ली। जिसका आदेश होने में विलंब हो रहा है। महाना ने जल्द से जमीन खरीद का कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए डीएम को दिए।

रूमा के आगे कट बंद कर दिए, 12 किमी का लोग चक्कर लगा रहे
रूमा से आगे हाथीपुर से लेकर नवोदयनगर तक कट न होने के कारण लोगों को छह किमी आगे जाकर फिर घूमकर आना पड़ता है। यानी 12 किमी. का चक्कर लगाना पड़ा रहा। इस पर महाना ने एनएचएआई के अफसरों को फटकार लगाई। कहा कि परेशानी देखी नहीं और कट बंद कर दिए। लोगों की समस्या समझिए ऐसा कोई विकल्प निकालें। बीच में कोई कट बनाइए, जिससे लोगों को चक्कर न काटना पड़े।

ये भी दिए निर्देश

सांसद रमेश अवस्थी ने रिंग रोड को एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए सड़क का प्रस्ताव तैयार करने को कहा।

विधायक नीलिमा कटियार ने कल्याणपुर थाने जाने के लिए रास्ता से अतिक्रमण हटाने की बात कही।

जाजमऊ से रामादेवी पुल के नीचे अतिक्रमण हटाने के लिए कहा।

बनियापुरवा में धीमी गति से बनाए जा रहे सीटीपी का निर्माण तेज करने को कहा।

सरायमीता में दूषित पानी की समस्या को जल्द से जल्द निस्तारित कराने को कहा।

अवैध तरीके से प्लाटिंग करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

मेट्रो को निर्देश… दिवाली से पहले बड़ा चौराहा तक खाली होगी सड़क
शहर में मेट्रो निर्माण कार्य चल रहा है। चुन्नीगंज से मालरोड तक दो साल से सड़क बंद है। इस पर महाना ने नाराजगी जताई। मेट्रो के अधिकारी अरविंद मीणा से पूछा, कार्य इतनी धीमी गति से क्यों हो रहा? दो साल से लोग परेशान हो रहे हैं? कैसे देशभर में काम करते हो? इस पर मेट्रो के अधिकारी ने कहा दिवाली से पहले चुन्नीगंज से बड़ा चौराहा तक सड़क खाली हो जाएगी। मालरोड तक अगले दो माह में कार्य समाप्त करने को कहा।

Back to top button