‘तुसी किथे रहंदे हो?’ विदेश में शराब के नशे में धुत मिला देसी शख्स
अगर बुरे वक्त में कोई मददगार मिल जाए तो इंसान का बुरा वक्त तुरंत नहीं दूर होता, पर उससे लड़ने में हिम्मत मिल जाती है. ऐसे लोग दुनिया में कम ही हैं जो किसी की परेशानियों, तकलीफों और समस्याओं को समझकर उसको सहानुभूति दें और दया भावना रखें. आजकल तो लोग बस बुरे समय में फायदा उठाने लगते हैं. हालांकि, दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो इंसानियत दिखाते हुए मुश्किल वक्त में भी मदद को आगे आते हैं. एक पुरुष नर्स ने भी विदेशी धरती पर ऐसा ही किया. एक देसी शख्स शराब के नशे में धुत था और घायल हो गया था. उसे बचाने के लिए जब नर्स अपनी टीम के साथ आए तो उन्होंने आदमी से पंजाबी (Foreigner paramedic speak in Punjabi viral video) में बात की, जिससे उसे अंदर से बेहतर महसूस हो.
इंस्टाग्राम अकाउंट @umarssoundz पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो किसी दूसरे देश का है, हालांकि, देश का नाम नहीं बताया गया है. ये बीबीसी द्वारा बनाई गई कोई डॉक्यूमेंट्री है. इसमें कुछ पैरामेडिक एक शख्स को अस्पताल ले जाने के लिए पहुंचे हैं. शख्स शराब के नशे (Paramedic help drunk Punjabi man viral video) में धुत है. उसे समझ ही नहीं आ रहा है कि वो क्या बोल रहा है या क्या कर रहा है. नशे की हालत में उसे चोट भी लगी है. पैरामेडिक्स की टीम आती है और उसे एंबुलेंस से अस्पताल ले जाने लगती है.
पंजाबी में की शख्स से बात
अचानक शख्स ऊटपटांग बातें बोलने लगता है. इसके बाद पैरामेडिक उसे बेहतर मेहसूस कराने के लिए उससे पंजाबी में बात करने लगता है. वो उससे पूछता है कि वो कहां रहता है (‘तुसी किथे रहंदे हो?’). शख्स बताता है कि उसने थोड़ी-थोड़ी पंजाबी बोलना सीखा क्योंकि उस इलाके में काफी पंजाबी रहते हैं और अक्सर उसे पंजाबियों से बातें करनी पड़ती हैं.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 23 लाख व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये देखकर खुशी हो रही है कि एक श्वेत व्यक्ति ने पंजाबी सीखी और दूसरों की मदद कर रहा है. एक ने कहा कि ये शख्स कई पंजाबी बच्चों से बेहतर पंजाबी बोल रहा है. एक ने कहा कि शराब के नशे में धुत उस व्यक्ति को उस छोटे से कनेक्शन की काफी जरूरत थी.