एक दिन में आने लगे 10-15 पार्सल, सोसाइटी के प्रेसिडेंट ने जारी किया फरमान, कही ऐसी बात
जो लोग सोसाइटी में रहते हैं, उनके लिए ये बड़ी सहूलियत की बात होती है कि अगर वो घर पर नहीं होते तो उनके मंगाए सामान या पार्सल को सोसाइटी के गार्ड रख लेते हैं. गार्ड्स का काम भी काफी मेहनत का होता है. सिर्फ गेट खोलना-बंद करना ही नहीं, उन्हें ये भी देखना होता है कि सोसाइटी में कौन आ रहा है, कौन जा रहा है और अगर किसी का कोई जरूरी सामान है तो उसे भी जिम्मेदारी के साथ रखना उनका काम है. पर जब उनके ऊपर काम का बोझ बढ़ जाता है तो मुश्किल हो जाती है. एक सोसाइटी (Society president weird notice) में गार्ड्स के ऊपर पार्सल लेने का बोझ बढ़ा तो सोसाइटी के प्रेसिडेंट ने वहां रहने वाले लोगों को लताड़ लगाई. अब इस नोटिस की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
ट्विटर यूजर शगुन @upshagunn ने हाल ही में एक फोटो ट्वीट की है जो एक सोसाइटी के प्रेसिडेंट द्वारा जारी किया गया फरमान है. इस लेटर में सोसाइटी में रहने वाले लोगों पर पार्सल (Warning for receiving too many parcels) को लेकर रोक लगाने की बात कही गई है. शगुन ने फोटो के साथ लिखा- सोसाइटी के प्रेसिडेंट पागल होते हैं. मेरा कजिन जिस बिल्डिंग में रहता है, वहां पर एक दिन में ज्यादा पार्सल आने पर रोक लगाने की चेतावनी दी गई है.
ज्यादा पार्सल आने पर लगाई रोक
इस लेटर में लिखा है कि फेस्टिवल सीजन में ज्यादा पार्सल आ रहे हैं जिसकी वजह से गार्ड को परेशानी हो रही है. उसे ओटीपी बताना पड़ता है, डिलीवरी वालों से कोर्डिनेट करना होता है. इसके अलावा सोसाइटी के F ब्लॉक में एक घर है जहां अविवाहित लोग रह रहे हैं. उनके घर में हर रोज 10 से 15 पार्सल आ रहे हैं. उन लोगों को 1 दिन में 1-2 पार्सल मंगवाने के लिए कहा गया नहीं तो लोगों से बोला गया है कि वो अपना पर्सनल सिक्योरिटी वाला नियुक्त कर लें जो उनका सामान रख सके.
पोस्ट हो रहा है वायरल
इस पोस्ट को 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने इस फरमान का समर्थन किया. एक ने कहा कि सिक्योरिटी गार्ड को अपने सामानों के रखने वाला कलेक्टर न समझें. एक ने कहा कि ये अनुरोध सही है, आखिर एक दिन में 10 से 15 पार्सल किसके आते हैं? एक ने कहा कि अभी ये हालत है तो बिग बिलियन डेज़ पर क्या होगा!