इजरायल-हिजबुल्ला में जंग की आशंका, अमेरिका ने कर दी ये अपील

लेबनान में बुधवार को दोपहर बाद अचानक हिजबुल्ला लड़ाकों के रेडियो सेट और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों में विस्फोट होने लगे। पता चला है कि ईरान समर्थित हिजबुल्ला लड़ाकों के बीच संपर्क में काम आने वाले रेडियो में सिलसिलेवार विस्फोटों में 14 लोग मारे गए हैं और 450 से ज्यादा घायल हुए हैं।

इसके अतिरिक्त सौर ऊर्जा उपकरणों और कई अन्य उपकरणों में भी विस्फोट की सूचनाएं हैं। इससे लेबनान में अफरातफरी और भय का माहौल बन गया है। इससे करीब 24 घंटे पहले मंगलवार को लेबनान में हजारों की संख्या में पेजर फटे थे जिनमें 12 लोग मारे गए थे और करीब तीन हजार घायल हुए थे।

पेजर और रेडियो सेट में विस्फोट

उन्नत तकनीक से लैस दुश्मन देश इजरायल की नजरों से बचने के लिए हिजबुल्ला लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम से इतर उपकरणों-पेजर और रेडियो सेट का इस्तेमाल करता है। जिन पेजर और रेडियो सेट में विस्फोट हुए हैं वे चार-पांच महीने पहले ही खरीदे गए थे। लेबनान में जिस तरह से दो दिनों में पेजर और रेडियो सेट में विस्फोट की घटनाएं हुई हैं वे विश्व में अपनी तरह की पहली घटनाएं हैं। इनके लिए इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद को जिम्मेदार माना जा रहा है।

इजरायल-हिजबुल्ला युद्ध की आशंका

सूत्रों के अनुसार तकनीक आधारित हमले करने के लिए कुख्यात मोसाद ने निर्माण के समय ही इन पेजरों और रेडियो सेट के भीतर उच्च क्षमता वाले विस्फोटक लगा दिए थे। यही पेजर और रेडियो सेट कुछ महीने पहले हिजबुल्ला ने आयात (खरीदे) किए थे। इस घटना ने पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ा दिया है और इजरायल-हिजबुल्ला युद्ध की आशंका पैदा हो गई है।

अमेरिका ने क्षेत्र के देशों से संयम बरतने की अपील

मिस्त्र के राष्ट्रपति फतह अल सीसी ने तनाव बढ़ाने वाली हरकत पर आपत्ति जताई है और लेबनान के समर्थन का एलान किया है। जबकि जार्डन ने इजरायल पर क्षेत्र को युद्ध की बर्बादी में धकेलने वाली हरकतों का आरोप लगाया है। अमेरिका ने क्षेत्र के देशों से संयम बरतने की अपील की है तो रूस ने युद्ध फैलने की आशंका जताई है।

गाजा में हमास का समर्थन जारी

इजरायल ने पेजर सेटों में हुए विस्फोटों की घटना पर अभी तक कुछ नहीं कहा है। वैसे हिजबुल्ला और इजरायल के बीच आठ अक्टूबर, 2023 से लड़ाई जारी है। हिजबुल्ला ने गाजा पर हमले के विरोध में इजरायल पर हमले शुरू किए थे। पेजर और रेडियो सेटों में विस्फोटों पर प्रतिक्रिया में हिजबुल्ला ने कहा है कि वह गाजा में हमास का समर्थन जारी रखेगा।

विस्फोट में अंगुलियां उड़ गई

अब इजरायल पेजर और रेडियो सेट में हमले के जवाब का इंतजार कर रहा है, वह उसे दिया जाएगा। संगठन ने कहा, इस हमले में हिजबुल्ला के कई लड़ाके मारे गए हैं और घायल हुए हैं। अस्पतालों में भर्ती घायलों की स्थिति देखने पर पता चलता है कि बड़ी संख्या में लोगों के चेहरे पर घाव हुए हैं, कुछ लोगों की विस्फोट में अंगुलियां उड़ गई हैं और ज्यादातर लोगों के कूल्हे या जांघ पर विस्फोट से गहरे घाव हुए हैं।

आपूर्तिकर्ता ताइवानी कंपनी बोली हमने नहीं बनाए पेजर

ताइवान की पेजर निर्माता कंपनी गोल्ड अपोलो ने उन पेजरों के निर्माण से इनकार किया है जो मंगलवार को लेबनान में फटे थे। कहा कि वे पेजर यूरोप की कंपनी बीएसी से बनवाए गए थे, गोल्ड अपोलो ने उनमें केवल अपने ब्रांड नेम का इस्तेमाल किया था। लेबनान की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अधिकारी के अनुसार हिजबुल्ला ने इस वर्ष की शुरुआत में गोल्ड अपोलो को पांच हजार पेजर की आपूर्ति का आदेश दिया था।

ब्रांड के नाम का इस्तेमाल हुआ

गोल्ड अपोलो के संस्थापक सू चिंग-क्वांग ने न्यू ताइपे में कहा कि जिन पेजरों में विस्फोट हुआ है वे हंगरी की कंपनी बीएसी ने हमारे नाम से बनाए थे। क्वांग ने कहा कि लेबनान भेजे गए पेजर हमने नहीं बनाए थे-उनमें केवल हमारे ब्रांड के नाम का इस्तेमाल हुआ था। जबकि हंगरी में राजधानी बुडापेस्ट में जहां बीएसी कंसल्टिंग नाम से कंपनी रजिस्टर्ड है, उसका पता रिहायशी इलाके का है जबकि मौके पर कोई कंपनी कार्य नहीं कर रही है।

पेजरों में विस्फोट

बीएसी कंसल्टिंग की सीईओ क्रिस्टियाना बारसोनी ने बताया कि वह में कंपनी की सलाहकार हैं और कई अन्य कंपनियों में भी वह सलाह देने का कार्य करती हैं। इस बीच हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर आर्बन ने कहा है कि लेबनान में जिन पेजरों में विस्फोट हुए हैं वे उनके देश में बने हुए नहीं हैं। ताइवानी कंपनी के बयान के बाद जांच में सरकार इस निष्कर्ष पर पहुंची है।

इजरायली सेना की खुफिया इकाई पर भी शक

लेबनान में पेजर, रेडियो और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों में विस्फोट के लिए इजरायली सेना की खुफिया इकाई की शाखा 8200 पर भी शक जताया जा रहा है। पश्चिमी देशों के खुफिया सूत्रों का अनुमान है कि इजरायल की यह इकाई ही लेबनान में विस्फोटों की योजना बनाने और उन्हें क्रियान्वित करने की जिम्मेदार है।

Back to top button