उज्जैन: भस्म आरती में त्रिपुंड लगाकर सजे बाबा महाकाल

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज बुधवार को भस्म आरती में बाबा महाकाल को त्रिपुंड लगाकर श्रृंगारित किया गया। बाबा महाकाल भक्तों को दर्शन देने के लिए सुबह 4 बजे जागे, जिसके बाद बाबा भस्म आरती की गई। इस दौरान बाबा महाकाल के दर्शन कर हजारों श्रद्धालुओं ने लाभ लिया। 

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि भाद्रपद शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर बुधवार को आज बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे। भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा लेकर मंदिर के पट खोले गए। जिसके बाद सबसे पहले भगवान को स्नान, पंचामृत अभिषेक करवाने के साथ ही केसर युक्त जल अर्पित किया गया। बाबा महाकाल का त्रिपुंड लगाकर अलौकिक श्रृंगार किया गया। भगवान को नवीन मुकुट धारण कराया गया, जिसके बाद महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से बाबा महाकाल को भस्म अर्पित की गई। श्रद्धालुओं ने नंदी हॉल और गणेश मंडपम से बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती के दर्शन किए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय श्री महाकाल का उद्घोष भी किया। 

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति की बैठक आयोजित
श्री महाकालेश्वर मंदिर में राष्ट्रपति के आगमन की व्यवस्थाओं के संबंध में मंदिर प्रबंन्ध समिति की बैठक श्री महाकाल महालोक के सभा कक्ष में मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और जिला कलेक्टर नीरज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के प्रारम्भ में मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने सभी सदस्यगण का स्वागत कर विषय वस्तु प्रस्तुत की। बैठक में राष्ट्रपति के आगमन, दर्शन मार्ग, स्वास्ति वाचन आदि व्यवस्था के साथ ही  सुरक्षा आदि  अन्य व्यवस्थाओं पर माननीय सदस्यगण, पुजारी-पुरोहित गण, अधिकारी गण से  विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में मंदिर प्रबंध समिति के सदस्यगण, महानिर्वाणी अखाड़े के गादीपति महंत विनीत गिरी महाराज, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, उज्जैन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप सोनी, पुजारी राजेश गुरुजी, पुजारी आशीष गुरु, मन्दिर अधिकारी गण आदि उपस्थित थे। 

Back to top button