अलवर पहुंचे सीएम ने दिवंगत जुबेर खान को दी श्रद्धांजलि
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को अलवर पहुंचे। अलवर के सेंट्रल स्कूल में उनका हेलीकॉप्टर उतरा। उसके बाद उन्होंने भाजपा नेताओं से मुलाकात की और सीधे संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलने के लिए केशव कृपा पहुंचे। मोहन भागवत से मुलाकात के बाद वो सीधे रामगढ़ विधायक जुबेर खान के घर पहुंचे और वहां परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने रोहिताश शर्मा से भी मुलाकात की। कुछ समय पहले रोहिताश शर्मा के पुत्र का निधन हुआ था।
मोहन भागवत के साथ मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कुछ देर तक वार्ता हुई। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा, तिजारा विधायक बाबा बालक नाथ, बहरोड़ विधायक जसवंत यादव सहित भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने केशव कृपा में मोहन भागवत से मुलाकात के दौरान मौजूद हालात की जानकारी भी दी और उनसे आशीर्वाद भी लिया। इस अवसर पर वन मंत्री संजय शर्मा लगातार उनके साथ रहे।
सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक सहित अनेक नेतागण स्वर्गीय जुबेर खान के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए अलवर पहुंचे।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक एवं मंत्री संजय शर्मा आदि ने कटी घाटी के समीप स्थित जुबेर खान जी के निवास पर दिवंगत आत्मा को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात शोकाकुल परिवार के सदस्यों को इस असहनीय कष्ट को सहन करने हेतु ढांढस बंधाया। उनके दोनों पुत्रों आदिल जुबेर और आर्यन जुबेर से कहा कि दुःख की इस घड़ी में हिम्मत से काम ले और परिवार को संभाले।