भारत आकर अमेरिकी महिला ने सीखीं 10 ऐसी आदतें, जो कभी नहीं चाहती बदलना

सोशल मीडिया पर आपको ऐसे तमाम विदेशी टूरिस्ट्स के लाइव ब्लॉग मिलते होंगे, जो भरत में रहकर यहां के रहन-सहन के बारे में बताते हैं. इसमें कुछ पॉजिटिव तो कुछ निगेटिव बातें भी दिख जाती हैं. इस वक्त एक ऐसी ही अमेरिकन ब्लॉगर का वीडियो वायरल हो रहा है, जो भारत में ही रहने लगी है और उसने अपने बारे में कुछ दिलचस्प चीज़ें बताई हैं.

इस अमेरिकन महिला का नाम क्रिस्टीन फिशेर है. उसने एक वीडियो के ज़रिये बताया है कि उसने किस तरह खुद को भारतीय रंग में ढाल लिया है. क्रिस्टीन एक कंटेंट क्रिएटर है और उसने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला है. वीडियो में उसने कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताया है, जो उसने भारत में रहते हुए अपनाई हैं.

ये 10 चीज़ें मैंने भारत आकर सीखीं!
क्रिस्टीन फिशेर ने अपने वीडियो का टाइटल दिया है – ’10 तरीके, जिन्होंने भारत आने के बाद मेरी ज़िंदगी बदल दी.’ उसने काफी डीटेल में बताया है कि भारत आकर उन्होंने शाकाहारी होना सीखा, ये काफी स्वास्थ्यवर्धक है. उन्होंने बताया कि भारत आकर वो यहां के हल्के और कॉटन के कपड़े पहनती हैं, जो बेहतरीन हैं. आने-जाने के लिए दिल्ली में रहते हुए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करती हैं. भारत रहकर उन्होंने रोज़ाना चाय पीना सीखा है. वे यहां बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती हैं, जबकि अमेरिका में ये बहुत महंगे होते थे. उन्होंने अपने हाथ से खाना खाना सीखा है, जो बहुत अच्छा है. उन्होंने यहां रोज़ाना हिंदी बोलना सीखा. ज्यादातर काम बिना मशीनों की मदद के करना सीखा. खाना रोज़ ताज़ा बनाकर खाना सीखा, जबकि अमेरिका में फ्रोजेन और रेडीमेड फूड ज्यादा मिलता था.

सबसे दिलचस्प है आखिरी आदत
इसके बाद वो अपनी आखिरी आदत के बारे में बताती हैं, जिसे वो कभी भी बदलना नहीं चाहतीं. उनका कहना है कि भारत में रहकर उन्होंने टॉयलेट सैनिटी सीखी. वे टॉयलेट स्प्रेयर का इस्तेमाल करती हैं, जो ज्यादा साफ, आसान और स्वास्थ्य के लिए अच्छा है. अमेरिका में ऐसा नहीं था. उनके इस वीडियो को 6 दिन पहले शेयर किया गया और ये 23 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए कहा है कि इनको तुरंत नागरिकता दे दो. वहीं ज्यादातर यूज़र्स ने कहा आखिरी आदत बहुत ज़रूरी है भाई.

Back to top button