मध्प्रदेश: नकली पुलिस बनकर तीन इंजीनियर के साथ लूट कर चाकू से किया हमला

दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर बाइपास पर रविवार रात मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण में काम करने वाले तीन इंजीनियर के साथ तीन बदमाशों ने नकली पुलिस बनकर लूट की घटना को अंजाम दिया। इंजीनियर ने उनका विरोध किया तो उन पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर इंजीनियर के सहकर्मी घटना स्थल पहुंचे और एक आरोपी को पकड़ लिया और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए।

सूचना मिलते ही सीएसपी अभिषेक तिवारी के साथ देहात थाना पुलिस भी पहुंची और घायलों से जानकारी ली। उधर, घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची और चारो ओर नाकेबंदी कर दी। घायल इंजीनियर में दयाराम कुशवाहा, किशन राठौड़ और मनसुख शामिल हैं। घायलों ने बताया कि वह निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज से बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें तीन युवक मिले। उन्होंने कहा कि वह पुलिसकर्मी हैं और उन्हें खबर मिली कि यहां से तुम तीनों गांजा लेकर जा रहे हो। हमने उनको बताया कि हम इंजीनियर हैं और कॉलेज निर्माण का काम कर रहे हैं, लेकिन आरोपियों ने बात नहीं सुनी और जबरन हमारी तलाशी लेकर 20,000 हजार रुपये निकाल लिए और वहां से जाने लगे।

हमने उन्हें रोका, तो बदमाशों ने हम पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दयाराम कुशवाहा और मनसुख के पेट में चाकू लगने से उनकी आंत बाहर आ गई। वहीं, किशन राठौड़ के हाथ की नस कट गई। इसलिए रात में ही प्राथमिक उपचार के बाद ड्यूटी डॉक्टर विक्रांत चौहान ने तीनों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पकड़े गए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। देर रात बाकी दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक पुष्टि पुलिस के द्वारा नहीं की गई है।

Back to top button