दिल्ली की सड़क पर दिखा अजीब हाल, लोगों के मन में गूंजा सवाल
देश के महानगरों में मवेशियों की हालात कैसी हो जाती है इसका एक वीडियो हाल ही में वायरल हो गया है. यह वीडियो कहीं और का नहीं बल्कि देश की राजधानी दिल्ली का है. वैसे तो देश की सड़कों में ट्रैफिक कितना बेतरतीब होता है यह किसी से छिपा नहीं है. देश की सड़कों में जहां साइकिल या ई रिक्शा से लेकर तेज भागने वाली कार और बसें भी चलती हों, वहां लोगों का ट्रैफिक के नियमों को पूरी तरह से पालन ना करना उन्हीं के लिए मुसीबन बन जाता है. ऐसे में राजधानी में जब ट्रैफिक जाम आम हो जाते हैं,वहां गाय बैलों का आ जाना तो जैसे उनके लिए किसी तरह की सजा हो जाती है. इस वीडियो में एक बैल के परेशान होते और लोगों को परेशान करने की दुखद स्थिति साफ नजर आ रही है.
वीडियो में राजधानी की एक व्यस्त सड़क में घने ट्रैफिक के बीच में एक बैल निकलने की कोशिश में एक दोपहिया वाहन सवार को ही अपने सींग से धकेलता नजर आ रहा है. अजीब बात ये है कि ना तो दोपहिया वाहन चालक को ना ही बैल को बचने का कोई रास्ता नजर आ रहा है. वहीं सड़क के दूसरी तरफ से लोग बैल को भगाने के लिए उसके पीछे भी भागते नजर आते हैं क्योंकि वहां ट्रैफिक कम है.
वीडियो में, “दिल्ली में केवल एक सामान्य दिन लिखा है.” थोड़ी दूर दोपहिया सवारों को धकेलने के बाद, जब लोग उन्हें बचाने के लिए बैल पर हेलमेट आदि से मारकर भगाने की कोशिश करते हैं वह पलट कर उन्हें मारने के लिए दिशा बदल लेता है, जिससे लोग पलट कर भागने लगते हैं.
वीडियो को exploring_life_007 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे 6 करोड़ 16 लाख व्यूज मिल चुके हैं. जबकि हैरानी की बात ये है कि वीडियो के कैप्शन में साफ लिखा है कि दूसरे हिस्से के लिए फॉलो करें. यानी यह पूरे वीडियो का एक ही हिस्सा था. कमेंट सेक्शन में लोगों ने जम कर अपने रिएक्शन दिए हैं.
ओम कुमार ने कहा कि बैल ”ट्रैफिक क्लियर करवा रहा है.” अनस शेरवानी कहते हैं, “वास्तव में वह बहुत दयालु और मददगार था और वह केवल उन्हें (बाइकर्स को) धक्का देकर दूर जाने में मदद कर रहा था ताकि इलाके में कोई ट्रैफिक जाम न हो.” एक यूजर ने हालात को यूं बयां, “भाई पैट्रोल खत्म हो गया तो हेल्प ले ली” वहीं अंजलि ने कमेंट किया, “जैसे बैल कह रहा है, चलो हटो हो गया तमाशा खत्म.”