गणपति विसर्जन वाले दिन पहनें शिल्पा शेट्टी जैसे आउटफिट
आजकल पूरे देश में गणपति उत्सव की धूम दिखाई दे रही है। गणेश चतुर्थी के दिन बॉलीवुड हस्तियों से लेकर आमजन ने भी अपने घरों में बप्पा को स्थापित किया है। कई बॉलीवुड हस्तियां पूरे दस दिन बप्पा को स्थापित करने की बजाए 5 दिन या डेढ़ दिन की स्थापना करती हैं। इन्हीं सेलेब्स में मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का भी नाम शामिल है।
शिल्पा हर साल अपने घर काफी धूमधाम से बप्पा को लेकर आती हैं। वो बप्पा का स्वागत जितनी धूमधाम से करती हैं, उतने ही उत्साह से गणपति बप्पा की विदाई करती हैं। इस दौरान उनका लुक भी काफी पारंपरिक रहता है। आप चाहें तो शिल्पा शेट्टी के कुछ लुक्स पर नजर डालकर गणपति विसर्जन के लिए अपना आउटफिट तैयार करा सकती हैं।
पहला लुक
इस तरह का शरारा लुक आपको खूबसूरत दिखने में मदद करेगा। इसके साथ बालों को परांदा के साथ सही से बांधें, ताकि आपका लुक प्यारा दिखे। ऐसे सूट के साथ पैरों में मोजरी ही पहनें।
दूसरा लुक
ऐसी धोती स्टाइल साड़ी भी आपकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करेगी। ऐसी साड़ियां आजकल रेडीमेड बाजार में मिलती हैं। ऐसे में आप इसे आसानी से खरीद सकती हैं।
तीसरा लुक
पूजा में पीला रंग पहनना काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में आप बिना सोचे ऐसी पीले रंग की साड़ी गणपति विसर्जन के दौरान कैरी कर सकती हैं। ऐसे लुक के साथ नाक में पारंपरिक नथ पहनना न भूलें।
चौथा लुक
अगर आरामदायक कपड़ों की तलाश कर रहीं हैं तो ऐसा प्लाजो सूट पहनें। इसमें आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। अपने दुपट्टे को भी एक बेल्ट की मदद से अटैच करें, ताकि ये बार-बार आपको परेशान न करे।
पांचवां लुक
ये लुक एक्ट्रेस ने इस साल कैरी किया है। इस बार उन्होंने खूब घेर वाले लहंगे के साथ चटक गुलाबी रंग का ब्लाउज कैरी किया है। इसके साथ उन्होंने दुपट्टे को साड़ी के पल्लु के स्टाइल में डाला है, जिस वजह से उनका लुक प्यारा दिख रहा है।
छठवां लुक
गणपति विसर्जन में आप ऐसा फ्लोरल प्रिंट का शरारा सूट पहन सकती हैं। ऐसा सूट पहनने के बाद अगर कंफर्टेबल रहना चाहती हैं तो बालों में एक्ट्रेस की तरह ही पोनीटेल बनाएं। हाथों में चूड़ियां आपकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करेंगी।
सातवां लुक
गणपति विसर्जन के दौरान नौवारी साड़ी पहनकर भी आप अपना खूबसूरत अंदाज दिखा सकती हैं। नौवारी साड़ी को महाराष्ट्र की शान कहा जाता है। ऐसे में इसे परंपरिक रूप से पहनकर आप तैयार हों।