मध्य प्रदेश : प्रदेश में भारी बारिश के राहत, कुछ जिलों में हुई हल्की बारिश
मध्य प्रदेश में बारिश का सिस्टम कमजोर होने से भारी बारिश से राहत मिली है। शनिवार को कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रहा। राजधानी भोपाल में भी धूप खिली रही। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन तक बारिश से राहत रहेगी उसके बाद एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है प्रदेश में अभी तक बारिश के मामले में रीवा जिला सबसे पीछे है। यहां सामान्य की 61.47% यानी, 24 इंच पानी ही गिरा है। हालांकि, 16-17 सितंबर से जो सिस्टम हो रहा है। मौसम विभाग की माने तो 2-3 दिन बाद पूर्वी हिस्से में तेज बारिश होने का अनुमान है। ऐसे में जो जिले पीछे चल रहे हैं, वे भी आगे निकल सकते हैं। शनिवार को भोपाल, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, उज्जैन, राजगढ़, अशोकनगर, बुरहानपुर, बैतूल में तेज धूप खिली। वहीं, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति रही। खजुराहो में 11 मिलीमीटर वर्षा हुई। वर्तमान में पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आसपास एक गहरा अवदाब का क्षेत्र बन गया है। उत्तरी गुजरात और उससे लगे दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। 15 सितंबर को भी यही स्थिति बनी रह सकती है।
2 दिन बाद फिर होगी तेज बारिश
मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि मौजूदा सिस्टम उत्तरप्रदेश की ओर बढ़ गया है। दो दिन की राहत के बाद 16-17 सितंबर से फिर भारी बारिश का दौर शुरू होगा। प्रदेश में 3 दिन बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव रहा। इस वजह से प्रदेश के ग्वालियर समेत 15 जिले बाढ़ की चपेट में रहे। ग्वालियर का डबरा कस्बा और सेकरा गांव बाढ़ से घिर गया। प्रशासन ने बाढ़ में फंसे 400 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। ग्वालियर में भी जलभराव हो गया। जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट की दीवार का 25 फीट हिस्सा बारिश के चलते ढह गया। टीकमगढ़ में भी लोग नदी में फंसे रहे। दतिया में 400 साल पुरानी किले की दीवार ढहने से 7 लोगों की मौत हो गई। भिंड, नर्मदापुरम, पन्ना समेत कई जिलों में यह स्थिति देखने को मिली। दूसरी ओर, रीवा में दिन का तापमान 33 डिग्री और ग्वालियर, खजुराहो-नरसिंहपुर में 32 डिग्री के पार पहुंच गया। अगले 2 दिन तक प्रदेश में तेज धूप-छांव और गरज-चमक वाला मौसम रहेगा।
मौसम विभाग का अलर्ट
मध्य प्रदेश मौसम विभाग में प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है जिसके अनुसार बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश दक्षिण गुना, सीधी, सिंगरौली में होने की संभावना है, इसके साथ ही भोपाल, राजगढ़, खंडवा, छिंदवाड़ा, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम पंचमढ़ी, सिंगरौली, सीधी, सतना में बिजली चमकने के साथ हल्की आंधी आने की संभावना है। मैहर, रीवा, मऊगंज, पन्ना, छतरपुर खजुराहो, शहडोल, अनुपपुर अमरकंटक, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, धार में बारिश होने की संभावना है।
इसलिए थम गया भारी बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश पर बना कम दबाव का क्षेत्र अब कमजोर पड़ गया है। मानसून द्रोणिका भी दिल्ली से होकर जा रही है। इस वजह से मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में वर्षा का सिलसिला थम गया है, लेकिन पश्चिम बंगाल में कोलकाता के पास एक गहरा अवदाब का क्षेत्र बन गया है। इसके प्रभाव से रविवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। सोमवार से रीवा, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में झमाझम वर्षा का सिलसिला शुरू हो सकता है।