खानपुर माइनर टूटने से मनु भाकर के गांव गोरिया में बाढ़ जैसे हालात, चार फुट तक पहुंचा पानी
झज्जर के गोरिया गांव में देर रात खानपुर माइनर टूटने से पूरे गांव में बाढ़ जैसे हालात हो गए। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई। गांव में चार-चार फुट तक पानी भर गया। सूचना पाकर सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और माइनर को ठीक करने का काम शुरू किया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को खानपुर माइनर अचानक टूट गई। माइनर का सारा पानी गांव गोरिया में घुस गया। पानी लगभग चार फुट तक रहा। लोगों ने सीमेंट के कट्टे रखकर पानी घरों में जाने से रोका। जिला प्रशासन माइनर को ठीक करने में लगा हुआ हैं।
मनु भाकर का गांव हैं गोरिया
गोरिया गांव ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर का गांव हैं। मनु भाकर ने ओलंपिक में शूटिंग में दो कांस्य पदक जीते हैं। पिछले महीने ही मनु भाकर गांव आई थी, जहां उनका स्वागत किया गया था।