लुधियाना-फिरोजपुर हाईवे पर मची भगदड़: थार ने कई गाड़ियों में मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौत

लुधियाना-फिरोजपुर हाईवे पर उस समय भगदड़ मच गई, जब एक थार ने एक के बाद एक कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। थार की चपेट में बाइक पर जा रहा दंपती भी आया, जिससे महिला की मौत हो गई। यह हादसा गांव सिधवां कलां के पास हुआ है। मृतक महिला की पहचान गांव कोकरी कलां, मोगा की रहने वाली रणजीत कौर (72) के तौर पर हुई है। जबकि उसके पति दर्शन सिंह को घायलावस्था में एबुलेंस में अस्पताल में भेजा गया। हादसे के बाद थार चालक फुटपाथ पर गाड़ी चढ़ाकर मौके से फरार हो गया। आरोपी को पकड़ने में पुलिस के पसीने छूट गए। सूचना मिलने पर दाखा पुलिस ने पीछा कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

लोगों के मुताबिक, थार चालक ने कोई नशा कर रखा था जिसके चलते वह बेसुध होकर गाड़ी चला रहा था। हादसे के बाद थार चालक मुल्लापुर दाखा की तरफ फरार हो गया। चौकीमान पुलिस ने मृतक महिला का शव कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल में रखवा दिया। थाना सदर की पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार मोगा की तरफ से आए थार चालक नशे में धुत्त गाड़ी को तेज रफ्तार से चला रहा था। लुधियाना-फिरोजपुर हाईवे पर राजा ढाबा के पास थार ने सबसे पहले एक गाड़ी को टक्कर मारी। इसके बाद कुछ दूरी पर चल रही दूसरी कार टक्कर मारता हुआ आगे बढ़ गया। आरोपी थार चालक यहां भी नहीं रुका और गाड़ी भगाते हुए टोल प्लाजा से पहले बाइक पर जा रहे बुजुर्ग दंपती को पीछे से टक्कर मार दी।

थार की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग पति-पत्नी उछल कर काफी दूर गिरे, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी थार चालक वहां से गाड़ी भगा ले गया। घटना की जानकारी मिलते ही दाखा पुलिस ने आरोपी थार चालक को पकड़ लिया। इस मामले को लेकर थाना सदर पुलिस ने सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Back to top button