एयरपोर्ट पर बिक रहा था पुराना सामान, औने-पौने दाम में खरीद लाई महिला

एयरपोर्ट पर अक्सर लोगों का सामान खो जाता है या फिर यात्री अपने सामानों को एयरपोर्ट पर खो देते हैं. जब वो सामान एयरपोर्ट कर्मियों को मिलता है तो वो उसे कुछ दिनों तक एयरपोर्ट के ही खोया-पाया केंद्र में रखते हैं, मगर जब कोई उसे लेने नहीं आता तो आमतौर पर उन सामानों को एक वेयरहाउस में भेज दिया जाता है. लगभग 2-3 महीने वहां रहने के बाद भी अगर कोई सामान पर दावा नहीं करता, तो उसे कुछ कंपनिया नीलाम कर देती हैं. छोटे विक्रेता या आम लोग अपनी जरूरत के हिसाब से उन सामानों को खरीद लेते हैं जो काफी कम दाम में मिलते हैं. एक महिला (Woman found private things in bag) ने भी ऐसा ही किया और वो लंदन एयरपोर्ट से किसी अंजान व्यक्ति का सामान औने-पौने दाम में खरीद लाई. जब उसने उस बैग को खोला तो उसमें से प्राइवेट चीजें निकलीं.

फेसबुक पेज LADbible ने कुछ महीनों पहले एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक महिला ने बताया कि वो एयरपोर्ट से पुराना सामान खरीद लाई. इस लड़की (Woman bought lost airport luggage show inside video) का नाम बेकी है जो इंस्टाग्राम पर @beckysbazaar के नाम से मौजूद है. ये लड़की कपड़ों और अन्य तरह के सामानों को कम दाम में खरीदने और बेचकर फायदा कमाने के तरीकों के बारे में बताती है. इस वीडियो में लड़की ने बताया कि हीथ्रो एयरपोर्ट से वो एक बार पुराना सामान खरीद लाई.

लड़की को सामान में मिली प्राइवेट चीजें
दरअसल, ब्रिटेन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर पुराना सामान कई दिनों बाद नीलाम किया जाता है. इस वजह से उसे भी किसी अंजान व्यक्ति का एक पुराना सूटकेस मिला जो खो गया था और फिर उसे बेच दिया गया. बेकी को वो बैग सिर्फ 80 पाउंड (8,700 रुपये) में मिल गया. उसने वीडियो में सूटकेस के अंदर की चीजों को दिखाया. सूटकेस डेलसी नाम के एक ब्रैंड का था जिसकी ऑनलाइन कीमत 275 पाउंड (30 हजार रुपये) थी. बैग खोलते ही उसे कई प्राइवेट चीजें मिलीं जिससे उसे समझ आ गया कि वो किसी महिला का बैग है. इसमें महिला के अंडरगार्मेंट्स, मेकअप से जुड़ी चीजें, हाइजीन से जुड़ी चीजें जैसे पैड भी मिले. इसके अलावा कई तरह के कपड़े भी थे और हैंड बैग भी मौजूद थे. महिला ने कहा कि अंडरगार्मेंट्स और कपड़े साइज में बड़े थे, जिसे वो इस्तेमाल नहीं कर सकती थी. बाकी चीजें उसने अपने इस्तेमाल के लिए ले लीं.

Back to top button