भोजपुर में जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को पीटा, कट्टा दिखाकर गोली मारने की दी धमकी

भोजपुर जिले के आरा के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के अलीपुर गांव में एक जमीन विवाद के चलते खुलेआम हथियार लहराने और धमकाने का मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना रविवार को हुई, जिसमें जमीन के मालिक और उनके भाई पर हमले की घटना को कैमरे में कैद किया गया है।

जानकारी के अनुसार, अलीपुर गांव निवासी सरकारी कर्मचारी शिवानंद कुमार सिंह ने पांच महीने पहले अलीपुर गांव में कुछ जमीन खरीदी थी। रविवार को जब शिवानंद कुमार सिंह अपनी जमीन की नापी कराकर आरा स्थित अपने घर लौट रहे थे। तभी अलीपुर निवासी संजय कुमार सिंह और विमलेश कुमार सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें रास्ते में रोका। आरोप है कि इन लोगों ने शिवानंद और उनके बड़े भाई को लाठी-डंडों से पीटा और कट्टा दिखाकर गोली मारने की धमकी दी।

इस घटना के दौरान पीड़ित पक्ष ने कट्टा लहराते और धमकाते हुए बदमाशों का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि धमकाने वाले व्यक्ति के हाथ में कट्टा जैसा हथियार है।

वहीं, पीड़ित सरकारी कर्मचारी ने मुफस्सिल थाने में घटना को लेकर नामजद शिकायत दर्ज कराई है। मुफस्सिल थाना प्रभारी राजीव सिन्हा ने पुष्टि की कि मामला जमीन विवाद से संबंधित है और वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स और हथियार को लेकर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमने दोनों पक्षों से केस दर्ज कराया है और हथियार लहराने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है। वीडियो के आधार पर जांच चल रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button