निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के पास पलटा इथेनॉल टैंकर, की जाती रही आग न जलाने की अपील

सीतापुर जिले के सिधौली कस्बे में बिसवां चौराहे के पास इथेनॉल से भरा टैंकर देर रात हाईवे पर पलट गया। टैंकर के पलटने से प्रशासन ने तुरंत एक साइड के वाहनों को रोक दिया। फायर ब्रिगेड के वाहन तैनात किए गए।

इसके अतिरिक्त आबकारी विभाग के अधिकारियों, पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। इस बीच टैंकर में आग लगने के खतरों से जनता को आगाह करने हेतु हाईवे अथॉरिटी के वाहन माइक पर लोगों से आग न जलाने की अपील करते रहे।

सुबह 5 बजे पहुंची क्रेन ने टैंकर को बड़ी मशक्कत के बाद सीधा किया। इस दौरान टैंकर पर लगातार पानी की बौछार डालकर उसकी ज्वलंतता को शांत करते रहे।

Back to top button