जयपुर में आज अति भारी बारिश की चेतावनी, कब मिलेगी राहत

पूर्वी राजस्थान में अगले 4 दिनों तक भारी से अति भारी बारिश होने की संभवना है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि जयपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभाग में खास तौर पर मानसून सक्रिय रहने वाला है जिसके प्रभाव से यहां अति भारी बारिश हो सकती है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर पूर्वी राजस्थान पर बना हुआ है।

इसके अलावा कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी और दक्षिणी उड़ीसा के उपर बना हुआ है इन दोनों के असर से दक्षिणी राजस्थान में मानसून सक्रिय है। अगले 2 से 3 दिनों तक मानसून राजस्थान के अधिकांश इलाकों में जबरदस्त सक्रिय रहेगा। अब तक प्रदेश में 615 एमएम बारिश हो चुकी है जो सामान्य से 56 प्रतिशत अधिक है। एक भी ऐसा जिला नहीं जहां पर सामान्य से कम बारिश हुई है। जबकि ज्यादातर स्थानों पर सामान्य से अधिक या अत्यधिक बारिश हुई है।

जयपुर में सुबह से रिमझिम
इस बीच राजधानी जयपुर में शनिवार सुबह से रिमझिम बरसात शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के लिए जयपुर, अलवर सहित पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.जिसके तहत कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।

Back to top button