गोरखपुर में होगा राज्य अध्यापक पुरस्कार समारोह का आयोजन

शिक्षक दिवस के अवसर पर पांच सितंबर बृहस्पतिवार को प्रदेश के 54 शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। शिक्षण में अनूठे कार्य और विशेष योगदान करने वाले बेसिक शिक्षा परिषद के 41 और माध्यमिक शिक्षा परिषद के 13 शिक्षकों को यह सम्मान दिया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित दो शिक्षक भी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को गोरखपुर के महायोगी गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में इन शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। पूर्व में यह आयोजन लखनऊ में होता था। सीएम चयनित शिक्षकों को 25-25 हजार रुपये नकद, सरस्वती की पीतल की प्रतिमा, शॉल व प्रमाण पत्र देंगे। इसके अलावा सम्मानित शिक्षक आजीवन प्रदेश परिवहन निगम की बस में उत्तर प्रदेश में हर साल 4000 किलोमीटर की निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। सम्मान पाने वाले शिक्षक 65 साल में सेवानिवृत्त होंगे। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह भी मौजूद रहेंगे।

बेसिक के इन शिक्षकों को मिलेगा पुरस्कार
बहराइच के प्राथमिक विद्यालय अजीजपुर के राजेश कुमार वर्मा, बाराबंकी के प्राथमिक विद्यालय बरेठी की दीपशिखा राय, गोंडा के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेसहुपुर के बृजेन्द्र कुमार सिंह, लखनऊ के प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर की मधु यादव, सुल्तानुपर के उच्च प्राथमिक विद्यालय कूरेभार प्रथम की दिव्या त्रिपाठी समेत अन्य जिलों के बेसिक शिक्षा परिषद के कुल 41 शिक्षक शामिल हैं।

अवध क्षेत्र में माध्यमिक के इन शिक्षकों को मिलेगा पुरस्कार
राजकीय इंटर काॅलेज सुल्तानपुर के केशव प्रसाद सिंह, लखनऊ के बख्शी का तालाब इंटर काॅलेज के रवीन्द्र कुमार, अमेठी के एएच इंटर काॅलेज मुसाफिर खाना के डाॅ. रमा शंकर पांडेय समेत कुल 13 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार दिया जाएगा।

Back to top button