दिल्ली: आसमान में छाए घने बादल, तेज हवा के साथ कुछ इलाकों में बूंदाबांदी

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार दोपहर को आसमान में घने बादल छाने से मौसम सुहाना हो गया। कुछ इलाकों में तेज हवा चलने के साथ ही बारिश शुरू हो गई है। मौसम का लुत्फ उठाने के लिए लोग घरों की छत और छज्जों में बैठे नजर आए।
मौसम विभाग ने पूरे दिल्ली और एनसीआर में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, किठौर, अमरोहा, मुरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, सियाना, संभल, जहांगीराबाद, अनूपशहर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।