काशी की लैब मित्रा मॉडल को मिला राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस का स्वर्ण पुरस्कार

वाराणसी जिले के सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्रों पर खून की जांच कराने के बाद मोबाइल पर रिपोर्ट मिलने के लिए काशी से शुरू लैब मित्रा मॉडल को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस का स्वर्ण पुरस्कार मिला है। मुंबई के जियो कन्वेन्शन सेंटर में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी एवं प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर आशुतोष सिंह को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार की धनराशि देकर सम्मानित किया।

पिछले साल अप्रैल 2023 से काशी के जिला अस्पताल और सीएचसी समेत 20 जगहों पर लैब मित्रा मॉडल की शुरुआत की गई थी। इसमें जांच कराने के बाद मरीजों को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर रिपोर्ट मिल रही है। अब तक करीब ढाई लाख लोगों को इसका लाभ मिल चुका है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलने को बड़ी उपलब्धि बताया। 

सीएमओ ने बताया कि ‘लैब मित्रा’ पोर्टल के द्वारा जांच रिपोर्ट मरीज के मोबाइल पर भेज दिया जाता है। इसके अलावा https://labmitravns.com/ पर जाकर अपनी रिपोर्ट डाउनलोड की जा सकती है। सीएचसी-पीएचसी पर जांच कराने के चार घंटे बाद और सरकारी अस्पताल में जांच के 12 घंटे के बाद रिपोर्ट मरीज के फोन पर मिल जा रही है।

Back to top button