दिल्ली पुलिस के हवलदार ने कनपटी पर गोली मारकर दी जान, बरामद हुआ मोबाइल

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में पुलिस कालोनी के भीतर दिल्ली पुलिस के हवलदार ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मृतक की शिनाख्त विकास चौधरी (38) के रूप में हुई है। विकास ने देसी तमंचे से खुद की कनपटी पर गोली मारी। सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

विकास के शव के पास ही तमंचा और एक कारतूस पड़ा मिला। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस को मृतक के पास से फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विकास पिछले कुछ समय से डिप्रेशन का शिकार था।

इसकी वजह से वह काफी परेशान था। पिछले करीब चार दिन से वह दफ्तर भी नहीं आ रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। विकास का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर पड़ताल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा उसके साथ काम करने वाले बाकी पुलिस कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक मूलरूप से बागपत, यूपी का रहने वाला विकास पुलिस कॉलोनी ज्योति नगर के सरकारी फ्लैट में रहता था। इसके परिवार में पत्नी के अलावा आठ और छह साल की दो बेटी हैं। वर्ष 2006 में विकास दिल्ली पुलिस में भर्ती हुआ था। फिलहाल उसकी तैनात उत्तर-पूर्वी जिला के पीजी सेल में थी।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 12.47 बजे उसके खुद को गोली मारने की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम वहां पहुंची। फर्श पर उसका शव पड़ा था। औपचारिताएं पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी भेज गया। अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Back to top button