भाग्यश्री की ये साड़ियां गणेशोत्सव में आपको देंगी खूबसूरत और सादगी भरा लुक!
मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री आज के समय में भी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने 1989 में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से डेब्यू किया था। ये फिल्म आज भी लोग देखना पसंद करते हैं। आज के समय में जब एक्ट्रेस 54 साल की हो गई हैं, तो भी वो अपनी खूबसूरती से लोगों को अपना दीवाना बनाती हैं।
भाग्यश्री अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने लुक्स की वजह से भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं। खासतौर पर उनके साड़ी लुक्स कमाल के होते हैं। अब जब 7 सितंबर से देशभर में गणेशोत्सव का आरंभ होने जा रहा है, तो आप इस बार गणेशोत्सव में अभिनेत्री भाग्यश्री के जैसी रॉयल साड़ियां पहन सकती हैं।
यहां हम आपको अभिनेत्री की कुछ ऐसी खूबसूरत साड़ियां दिखाने जा रहे हैं, जो न सिर्फ आपको खूबसूरत लुक देंगी, बल्कि इन्हें कैरी करने के बाद आपका लुक रॉयल भी लगेगा।
बांधनी साड़ी
पूजा-पाठ के वक्त बांधनी साड़ी पहनना अच्छा होता है। ये साड़ी राजस्थान और गुजरात की खासियत मानी जाती हैं। ये ज्यादातर चटक रंगों में ही आती हैं। ऐसे में आप गणेश चतुर्थी से आरंभ होने वाले गणेशोत्सव में ऐसी बांधनी साड़ी पहन सकती हैं।
बनारसी सिल्क
बनारस की मशहूर बनारसी सिल्क की साड़ी तो तकरीबन हर महिला के पास होती है। ऐसे में बिना सोचे गणेशोत्सव के पावन दिनों में ऐसी ही बनारसी साड़ी पहनकर बप्पा की पूजा करें।
पटोला साड़ी
पटोला साड़ियों को गुजरात की शान कहा जाता है। ये अपनी चमकीली रंगों और जटिल डिजाइनों के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में आप भी इस तरह की पटोला साड़ी गणेशोत्सव में पहनकर अपना सादगी भरा अंदाज दिखा सकती हैं।
फ्लोरल प्रिंट
बारिश के मौसम में फ्लोरल प्रिंट काफी प्यारा दिखता है। ऐसे में आप भाग्यश्री के जैसी फ्लोरल प्रिंट की साड़ी गणेशोत्सव में कैरी कर सकती हैं। खासतौर पर आप इसे दिन के वक्त पहन सकती हैं। दिन के वक्त ऐसी साड़ी देखने में प्यारी लगती है।
टाइ एंड डाई प्रिंट
ऐसी साड़ी काफी हल्की होती है। अगर आपको हल्की साड़ियां पहनना पसंद होता है तो ऐसी गुलाबी रंग की टाइ एंड डाई प्रिंट की साड़ी गणेशोत्सव में पहनें। ये काफी आरामदायक होती हैं और इसे पहनकर लुक भी प्यारा दिखता है।
कांजीवरम सिल्क
कांजीवरम सिल्क की साड़ी पूजा-पाठ के समय पहनना काफी अच्छा माना जाता है। ऐसे में आप गणेशोत्सव में भाग्यश्री के जैसे कांजीवरम सिल्क की साड़ी पहन सकती हैं। ये काफी रॉयल लुक देने का काम करती है। इसके साथ गोल्ड की ज्वेलरी पहनकर अपनी खूबसूरती को बढ़ाएं।