TGT, PGT पदों पर अब होगीं बम्पर भर्तियां,जल्द करें अप्लाई

आपके समक्ष जॉब का एक सुनहरा अवसर आया है.नवोदय विद्यालय में टीजीटी, पीजीटी पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी समय आवेदन करें.हालांकि ये पद कांट्रेक्ट बेसिस पर होंगे. आप इस भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए विज्ञापन अवश्य देखें. इसके पश्चात् ही आवेदन करें.

पदों का विवरण कुछ इस तरह से –
रिक्त पद -नवोदय विद्यालय समिति, पुणे, महाराष्ट्र के रीजनल ऑफिस में. 
पद का नाम –
पीजीटी, टीजीटी पदों पर भर्तियां निकली हैं.
पदों की संख्या –
पीजीटी के लिए 155 पद और टीजीटी के लिए 133 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं.
ये भी पढ़े: भारतीय वायु सेना में आई वैकेंसी के लिए 29 जून तक होगें आवेदन
शैक्षिक योग्यता- 
इस भर्ती में टीजीटी पद के लिए ग्रेजुएशन और टीचर ट्रेनिंग होना अनिवार्य है. पीजीटी के लिए संबंधित विषय में एमए और टीचर ट्रेनिंग होना चाहिए.
उम्र -सीमा 
21 से 62 साल के बीच उम्र होनी चाहिए. 
भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए लिंक पर जाएं –
www.nvsropune.gov.in 
अंतिम तिथि –
15 जून 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
 





