राजस्थान: ओम माथुर के नागरिक अभिनंदन समारोह में जुटेंगे प्रदेश के दिग्गज

प्रदेश के जाने-माने वरिष्ठ नेता ओम माथुर का 3 सितंबर जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में नागरिक अभिनंदन किया जा रहा है। इस अभिनंदन समारोह के लिए गठित की गई कमेटी में भाजपा के प्रदेश स्तर के कई दिग्गज नेता शामिल हैं, जिन्होंने इस कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार की है। इस कमेटी में मुख्य रूप से पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर, पूर्व सांसद रामचरण वोहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, उप महापौर पुनीत कर्णावत सहित कई नाम शामिल हैं। 

नागरिक अभिनंदन की जानकारी देने के लिए एक प्रेसवार्ता भी की गई, जिसमें राजेंद्र राठौर और अशोक परनामी तो नहीं पहुंचे परंतु बाकी दिग्गज नेता उपस्थित रहे। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में पार्टी के वरिष्ठ ओम माथुर का नागरिक अभिनंदन आयोजित किया गया है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल होंगी। चतुर्वेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित सभी मंत्री, सांसद और विधायक आमंत्रित किए गए हैं। कार्यक्रम में आने के लिए नागरिक कांग्रेस के नेताओं को भी बुलावा भेजा गया है। 

कार्यक्रम में 4 हजार लोगों के शामिल होने की अपेक्षा की जा रही है। माथुर को राज्यपाल बनाए जाने पर इस तरह का भव्य आयोजन किया जाना कई लोगों के गले से उतर नहीं रहा है क्योंकि इसके पहले राजस्थान से ही गुलाबचंद कटारिया को भी पंजाब का राज्यपाल बनाया जा चुका है। हालांकि ओम माथुर राजस्थान के एक छोटे से शहर से देश की शीर्ष राजनीति में अपना स्थान बनाने वाले नेता रहे हैं परंतु राजस्थान से ही भैरोंसिंह शेखावत उपराष्ट्रपति रहे हैं और वर्तमान में जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति हैं। 

किसी भी नेता का सम्मान किया जाना अपने निजी अनुभव के कारण लिया गया फैसला हो सकता है, परंतु राजनीतिक क्षेत्र में कुछ भी निजी रहना थोड़ा मुश्किल है, यही कारण है कि इस नागरिक अभिनंदन पर चर्चा हो रही है। राजनीति के कुछ जानकार तो इसे राजनीति से मुक्त हुए नेताओं का जमघट भी बता रहे हैं, और कुछ इसे गांधीवादी विरोध का तरीका मान रहे हैं। चाहे मंशा जो भी हो परंतु ओम माथुर के बहाने ही सही पुराने बिछड़े नेता एक मंच पर दिखाई देंगे और बयानों से मंच को सुसज्जित करेंगे।

Back to top button