भारतीय वायु सेना में आई वैकेंसी के लिए 29 जून तक होगें आवेदन

IAF job recruitment 2017 :भारतीय वायु सेना ने Air Force Common Admission Test – AFCAT-2017 पदों पर भर्ती के  के लिए आवेदन मांगे है, इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें.

भारतीय वायु सेना में आई वैकेंसी के लिए 29 जून तक होगें आवेदन

शैक्षिक योग्यता – स्नातक डिग्री / इंजीनियरिंग डिग्री / मास्टर डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं. 

ये भी पढ़े: भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में बहुत से पदों पर होगी भर्ती

पदों का विवरण कुछ इस तरह से –
रिक्त पदों की संख्या – विभिन्न पद
स्कीम का नाम – Air Force Common Admission Test – AFCAT-2017
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि – 29-06-2017
आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 01-07-2018 के अनुसार 20-24 (For Flying Branch) / 20-26 (For Ground Duty Branch) साल की उम्र के बीच होनी चाहिए.

इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट, ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग टेस्ट, पिक्चर परसेप्शन, डिस्कशन टेस्ट, साइकोलॉजिकल, ग्रुप टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा.

सैलरी कितनी मिलेगी – नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है –
For Flying Branch – 85,372 /- रुपये
For Ground Duty – Technical Branch – 74,872 /- रुपये
For Ground Duty – Non-Technical Branch – 71,872 /- रुपये

अधिक जानकारी के लिए लिंक –
http://careerairforce.nic.in/tview3.asp?link_temp_id=445&lid=202

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button