जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी किए छह उम्मीदवारों के नाम

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने सोमवार को छह उम्मीदवारों की सूची जारी की है। पार्टी ने दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए इन उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। 

पार्टी ने सेंट्रल शाल्टेंग से तारिक हमीद कर्रा, रियासी से मुमताज खान, श्री माता वैष्णो देवी से भूपेंद्र जामवाल, रजौरी से इफ्तकार अहमद, थन्नामंडी से शब्बीर अहमद खान और सुरनकोट से मोहम्मद शाहनवाज चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

प्रदेश में कांग्रेस-नेकां का गठबंधन
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन किया है। इसके तहत कांग्रेस प्रदेश की 32 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारेगी। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर लड़ेगी। इसके अलावा पांच सीटों पर दोनों अपने-अपने प्रत्याशी उतारेंगे। जबकि एक सीट माकपा और एक सीट पैंथर्स पार्टी को दी गई है। 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का पहला चरण 18 सितंबर को, दूसरा 25 सितंबर को और तीसरा एक अक्टूबर को होगा। वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।

Back to top button