व्हाट्सएप पर मेटा एआई का इस्तेमाल अब होगा और आसान

WhatsApp यूजर्स के लिए एक गुड न्यूज है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि WhatsApp पर अब मेटा एआई (Meta AI) का इस्तेमाल पहले के मुकाबले आसान होने वाला है। 

दरअसल WhatsApp में Meta AI वॉयस कमांड आने वाला है जिसके बाद आप मेटा एआई से बोलकर भी बातें कर सकेंगे और अपने सवालों के जवाब ले सकेंगे। WhatsApp के इस फीचर की टेस्टिंग पिछले महीने से हो रही है और अब यह आखिरी चरण में है।

WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मेटा एआई में वॉयस मोड जल्द ही आने वाला है। नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक मेटा एआई के नए फीचर को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.24.18.18 पर देखा जा सकता है।

स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि Meta AI के बटन पर क्लिक करने के बाद वॉयस कमांड का एक ऑप्शन नजर आ रहा है। इस पर टैप करने के बाद एक वेबफॉर्म बन रही है जिसमें वॉयस के मॉड्यूलेशन को देखा सकता है। पहले आई रिपोर्ट में कहा गया था कि मेटा एआई का वॉयस मोड 10  भाषाओं को सपोर्ट करेगा।

Back to top button