बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने किया IPO का एलान

बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने एक लंबे इंतजार के बाद अपने 6500 करोड़ रुपये से ज्यादा के आईपीओ की डेट को लेकर एलान कर दिया है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 9-11 सितंबर तक लिया जा सकेगा। कंपनी फ्रेश इश्यू के साथ ही ऑफर फॉर सेल इश्यू करेगी। ग्रे मार्केट की बात करें तो इस आईपीओ को लेकर क्रेज बना हुआ है। प्राइस बैंड आने से पहले ही यह 65 रुपये पर पहुंच गया है।

फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल इश्यू

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के 6560 करोड़ रुपये से ज्यादा के आईपीओ में 3,560 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 3000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है। बात करें प्राइस बैंड की तो कल यानी मंगलवार को आईपीओ के प्राइस बैंड का एलान होने जा रहा है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी के प्रमोटर और शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी कम करने जा रहे हैं। इसकी एंकर बुक की बात करें तो यह 6 सितंबर को खोली जाएगी।

कंपनी ने जानकारी दी है कि बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयरहोल्डर्स को कोटा दिया जाएगा। बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, एक्सिस कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनीएसबीआई कैपिटल मार्केट्स, जेएम फाइनेंशियल और आईआईएफएल सिक्योरिटीज को बुक रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया है। वहीं, इस इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज को बनाया गया है।

बजाज फाइनेंस और फिनसर्व के शेयर

बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर की बात करें तो सोमवार के कारोबारी दिन दोपहर 2 बजे कंपनी का शेयर 3.00% बढ़ने के साथ 215.75 रुपये उछाल के बाद 7,415.90 रुपये पर बना हुआ है। वहीं, बजाज फिनसर्व लिमिटेड (Bajaj Finserv Ltd) के शेयर इसी दौरान 3.41% बढ़ने के साथ 60.80 रुपये उछाल के बाद 1,843.85 पर बना हुआ है।

Back to top button