IPS आलोक राज बने बिहार के नए DGP

बिहार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, आलोक राज राज्य के नए डीजीपी बन गए हैं। नियुक्ति को लेकर गृह विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आलोक राज 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे अगले आदेश तक बिहार के डीजीपी के प्रभार में रहेंगे।

डीजीपी बनने से पहले विजिलेंस के डीजी पद रहे आलोक राज पुलिस की सारी जिम्मेदारी निभाते रहे हैं, लेकिन उनकी छवि कड़ियल कभी नहीं रही। आलोक राज बेहतर पुलिसिंग में अपनी एक अलग छाप छोड़े हुए हैं। आलोक राज निगरानी विभाग के डीजी के साथ-साथ डीजीपी का काम देखेंगे। 

बता दें कि बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजविंदर सिंह (आरएस) भट्टी को बुधवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। 

Back to top button