26 साल के बॉलिंग ऑलराउंडर ने जड़ा टेस्ट में अपना पहला शतक
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन (Gus Atkinson) ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में बैट और बॉल दोनों से कमाल कर दिखाया है। श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पेसर गस एटकिंसन ने 8वें नंबर पर बैटिंग करते हुए शतक जमाया।
उन्होंने दूसरे दिन शतक ठोका और ऑनर बोर्ड पर अपना नाम दर्ज कराया। यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक रहा। इस शतक के साथ ही वह उन 5 गेंदबाजों के क्लब में शामिल हुए, जिन्होंने लॉर्ड्स में ये कमाल की उपलब्धि हासिल की।
Gus Atkinson ने जड़ा टेस्ट करियर में अपना पहला शतक
दरअसल, इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन गस एटकिंसन ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा। 8वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे एटकिंसन ने मैच के पहले दिन भी कमाल की बल्लेबाजी की। स्टंप के समय वह 74 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे।
उनके टेस्ट करियर का यह पहला शतक है, जिसे उन्होंने 103 गेंदों में पूरा किया। शतक जड़ने के बाद वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रहे और 118 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 115 गेंदों का सामना करते हुए 118 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के भी शामिल रहे।
गस एटकिंसन ने शतक जड़कर खास क्लब में मारी एंट्री
गस एटकिंसन ने टेस्ट में पहला शतक जमाया और खास क्लब में एंट्री मारी। वह ऐसे छठे ऐसे क्रिकेटर बने हैं, जिन्होंने लॉर्डस के सभी ऑनर बोर्ड्स पर अपना नाम दर्ज कराया है। उनसे पहले गबी एलन (इंग्लैंड), कीथ मिलर (ऑस्ट्रेलिया), इयान बोथम (इंग्लैंड), स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) और क्रिस वोक्स (इंग्लैंड) यह कारनामा किया है।
लॉर्ड्स में नंबर 8 या उससे निचले क्रम में बैटिंग करते हुए शतक जड़ने वाले बैटर
169 रन – स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) बनाम पाकिस्तान, 2010
122 रन – गबी एलन (इंग्लैंड) बनाम न्यूजीलैंड, 1931
121 रन – बर्नार्ड जूलियन (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड, 1973
118 रन – गस एटकिंसन (इंग्लैंड) बनाम श्रीलंका, 2024
113 रन – रे इलिंगवर्थ (इंग्लैंड) बनाम वेस्टइंडीज, 1969
109* रन – अजीत अगरकर (भारत) बनाम इंग्लैंड, 2002