बासी रोटी से शख्स ने बनाई ऐसी डिश, 7 करोड़ लोगों ने देख ली

इंटरनेट पर जो कंटेंट पोस्ट किए जाते हैं, उनमें सबसे ज्यादा नाचने-गाने या फिर खाने-पीने से जुड़े हुए होते हैं. कुछ दिलचस्प तो कुछ अनोखी और अजीब रेसिपीज भी दिख जाती हैं, जिन्हें करोड़ों की संख्या में लोग देख लेते हैं. अब तक तो स्ट्रीट फूड वेंडर्स ही ऊटपटांग एक्सपेरिमेंट करते थे लेकिन अब एनफ्लुएंसर्स ने भी ये ठेका उठा लिया है

गुलाब के पकौड़े, पाव-भाजी आइसक्रीम, नीम के पराठे जैसी चीज़ों के बाद अब एक दिलचस्प रेसिपी वायरल हुई है, जिसमें बची हुई रोटियों से पकवान तैयार किया गया है. ये वीडियो तो सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त वायरल हुआ लेकिन इस रेसिपी लोग इतने इम्प्रेस नहीं नज़र आए. इस पर तमाम तरह के मज़ेदार कमेंट भी आए हैं.

बासी रोटी से बनाई मिठाई
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बची हुई 2 रोटी को कड़कते तेल में फ्राई कर लेता है. इसे कुरकुरा तलने के बाद वो तोड़कर इसे मिक्सर में पीस लेता है. फिर चीनी को पिघलाकर इसमें दूध के साथ उस चूरे को डाल देते हैं. पककर ये जब थोड़ा सिमटने लगता है तो इसे एक ट्रे में ट्रांसफर कर देता है और ठंडा कर लेता है. ठंडा होने के बाद शख्स इसे बर्फी के शेप में काट लेता है.

लोगों ने किए मज़ेदार कमेंट
इस अजीबोगरीब रेसिपी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर taste.thee.best नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 71 मिलियन यानि 7.1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा और 15 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. इस पर कमेंट करते हुए लोगों ने लिखा -‘इससे अच्छा चाय में डुबोकर रोटी खा लेते’. एक अन्य यूज़र ने लिखा- ‘जब ये मिठाई बचेगी तो क्या बनाएंगे?’

Back to top button