अपने कार्ड पर डाइटिंग, लेकिन पति के पैसे मिलते ही बन जाती है भुक्कड़

कुछ महिलाओं की आदत होती है कि वो कंजूसी की तमाम हदों को पार कर जाती हैं. वो अपने पॉकेट से किसी दूसरे के लिए एक रुपये भी नहीं निकालना चाहतीं. सिर्फ महिलाएं ही नहीं, बल्कि कई पुरुष भी कंजूसी की इस श्रेणी में आते हैं. लेकिन इन लोगों को जैसे ही दूसरे का पैसा दिखता है, वैसे ही ये जमकर खर्च करने लगते हैं. यानी अपने पैसे पर कंजूस, लेकिन दूसरों के पैसे पर राजा-महाराजाओं वाले शौक दिखाने लगते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने पैसे पर खाने के मामले में डाइटिंग करती हुई नजर आ रही है, तो पति के पैसे पर भुक्कड़ों की तरह खाने पर टूट पड़ती है. इस महिला का नाम तातियाना कोएलो (Tatiana Coello) है, जो न्यूयॉर्क की रहने वाली है.

तातियाना ने वीडियो पर लिखकर बताया है कि जब भी मैं अपने पैसे या कार्ड से खाने का बिल पेमेंट करती हूं तो कम खर्चे में मामूली सा खाना खाती हूं. लेकिन पति के पैसे से मछली से लेकर फ्राईज तक, सलाद से लेकर चिकन तक खाती हूं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि अपने पैसे पर तातियाना ब्रेड के कुछ स्लाइस ही खा रही हैं, जिसकी कीमत बहुत कम होगी. लेकिन जैसे ही उनके हाथ में पति का कार्ड आ जाता है, वो डाइटिंग भूल जाती हैं और भुक्कड़ों की तरह खाने पर टूट पड़ती हैं. तातियाना हर उस चीज को ऑर्डर कर देती हैं, जो उन्हें पसंद है. इसके बाद टेबल पर वो ठूंस-ठूंसकर खाना खाती हैं.

इंस्टाग्राम पर तातियाना ने खुद इस वीडियो को शेयर किया है. ऐसा लगता है कि इस वीडियो को उन्होंने मनोरंजन के उदेश्य से बनाया है. इंस्टाग्राम पर तातियाना को 1 लाख 43 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उनके खाने में कंजूसी वाले इस वीडियो पर अब तक 40 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. लाखों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. वहीं, हजारों की संख्या में कमेंट्स आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए लियोना बी नाम की महिला यूजर ने लिखा है कि बिल्कुल सच्ची कहानी. हर्षित भल्ला ने कमेंट किया है कि जब वह आपके सामने कुछ भी खाती है तो बहुत अच्छा लगता है, बिल की कोई समस्या नहीं होती. लेकिन एक अन्य यूजर का कहना है कि दरअसल, आप दोनों तरीकों से अपना ही पैसा खर्च कर रहे हैं.

Back to top button