7 जून दिन बुधवार का पञ्चांग: जानिए क्या कहते है आज आपके सितारे

आज का पञ्चांग

।आप सबका मंगल हो 7 जून दिन बुधवार।

ऋतु-ग्रीष्म
माह-ज्येष्ठ
सूर्य-उत्तरायण शाके:1939
सूर्योदय:-05:16
सूर्यास्त:-06:44
दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक 
तिथि:-त्रयोदशी
पक्ष:-शुक्लपक्ष
दिशाशूल-उत्तर

।।आज का राशिफल।।

( चे, चो,ला,ली,लू,ले,लो,कू,अ)

मेष (Aries) : आज कोई ऐसी बात या परिस्थिति आपके सामने आएगी, जिससे आपकी सोच बदल सकती है। वह बदलाव जरूरी है और आपके लिए सकारात्मक भी रहेगा। आज परिस्थिति से लड़ने की बजाय उसमे ढलने का प्रयास करें। आज के दिन की सफलता के लिए गणेश जी को दूर्वा चढ़ाये।

सुझाव:-आप इस माह दो मुखी रुद्राक्ष धारण करें उत्तम होगा।
शुभरंग:-पीला

( व,वी,वू,वे,वो,वि, ओ,उ,ए, इ)

वृष (Taurus): जीवन में यदि कोई रुकावट आ रही है तो वह केवल आपके आत्मविश्वास की कमी के कारण है। अपने आप पर पूरा भरोसा बनाएं रखें। किसी भी ऑफिस पॉलिटिक्स या गॉसिप में शामिल न हों। आज के दिन की सफलता के लिए गौ माता को पालक खिलाये।

सुझाव:-आप इस माह चौदह मुखी या चार मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

शुभरंग:-लाल

( क, की,कू,के,को,घ,हा, छ)

मिथुन (Gemini): आज व्यर्थ चिंता न करें। परिस्थिति के प्रति अनासक्ति का भाव रखें, इससे आपको लाभ होगा। नकारात्मक सोच से बचें और नकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्तियों से भी दूर रहें। आज के दिन सफलता के लिए भगवान शिव की पूजा करे।

सुझाव:-आप इस माह पाँच मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

शुभरंग:-फिरोजी

( ही,हू, हे, हो,डा, डी, डे, डो)

कर्क (Cancer): आज यदि कोई परिस्थिति आपके अनुकूल नहीं जा रही तो उसके लिए परेशान होने की बजाय उसे कैसे सुधार सकते हैं, इस बात पर ध्यान दें। प्रत्येक परेशानी का हल तभी मिलता है जब आप परेशानी को नकारने की बजाय पहले उसे स्वीकार करते हैं और फिर उसे समझते हैं। आज के दिन की सफलता के लिए गणेश जी के दर्शन करे।

सुझव:-इस माह आप छ मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

शुभरंग:-गुलाबी

(म,मी, मू,में,मो,टा, टी,टू, टे )

सिंह (Leo): आज अपने आप को परिस्थितयों में स्थिर बनाएं रखें। किसी की बातों से इतना प्रभावित न हों की आपकी स्थिरता पर असर पड़े। दूसरों के विचारों को सुनें पर ग्रहण वही करें जो आपको उचित लगता हो। आज के दिन हरी सब्जी खाये।

सुझव:-आप इस माह नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

शुभरंग:-सुनहला

( प,पी,पू,पे,पो,ष,म,टो, ठ )

कन्या (Virgo): आज अपने मन में स्थिरता और शान्ति बनाएं रखने के लिए मेडिटेशन को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। किसी की बात को इतना दिल पर न लगायें की वह आपके रोग का कारण बन जाए। आज के दिन की सफलता के लिए हरे वस्त्र धारण करे।

सुझव:-आप इस माह तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

शुभरंग:-फिरोजी

( रा,री,रु ,रे,रो,ता,तू, ते,तो )

तुला (Libra): आज बदलती परिस्थिति के साथ अपने आप को ढालें। घर-दफ्तर में काम का बोझ रहेगा। आज किसी भी तरह के लेनदेन से बचे। आज के दिन की सफलता के लिए ॐ गं गणपतये नमः का जाप करे।

सुझव :-आप इस माह दो मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

शुभरंग:-आसमानी

(न,नी, नू, ने,नो,तो,या,यी, यू )

वृश्चिक (Scorpio): आज का दिन कार्यक्षेत्र के लिहाज़ से अच्छा रहेगा। आज किसी भी बात से अधिक परेशान नहीं होना है, हर समस्या को एक नए दृष्टिकोण से देखेंगे तो उससे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। आज के दिन की सफलता के लिए बैल को गुड़ चारा खिलाये।

सुझव:-आप इस माह पाँच मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

शुभरंग:- नीला

( ये, यो,भ, भी, भू, ध,फ़,ढ, भे )

धनु (Sagittarius): आज का दिन सफलता प्रदान करने वाला रहेगा। सिर्फ आज आपको कदम आगे बढ़ाना है। अपने आप को हर परिस्थिति में संयमित बनाएं रखें। आज के दिन की सफलता के लिए छोटे बच्चो को अमरुद के फलो का दान करे।

सुझव:-आप इस माह सात मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
शुभरंग:-क्रीम

(भे, भो,जा,जी,जे,ख, खी, खे, खो,ग,गी )

मकर (Capricorn): आज अपनी प्राथमिकताओं को अच्छे प्रकार से समझ जान कर काम करे। आज मन इधर उधर भटकता रहेगा और दिन के अंत में असंतोष कि भावना उत्पन्न हो सकती है जो कि तनाव बढ़ा सकती है। आज के दिन की सफलता के लिए ॐ सर्वभावाय नमः मन्त्र का जाप करे।

सुझाव:-आप इस माह बारह मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

शुभरंग:-श्वेत

( सा, सी,शू,,से,सो,ग, गे, गो,दा )

कुंभ (Aquarius): आज अपने मन पर नियंत्रण रखें। आज आप अपनी भावना को न तो अपने चेहरे पर झलकने दें और न शब्दों में व्यक्त करें। आज के दिन की सफलता के लिए ॐ हराय नमः मन्त्र का जाप करे।

सुझव:-आप इस माह नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
शुभरंग:-नारंगी

(दे,दो,दी,दू,चा, ची,थ,झ )

मीन (Pisces): आज का दिन अच्छा रहेगा। आज आप लोगों के सामने अपनी बात जितनी विनम्रता से रखेंगे, उतने ही सफल होंगे। नौकरी में कामकाज बेहतर रहेगा। उलझे सवालों को उनके हाल पर छोड़ दें। आज के दिन की सफलता के लिए झूठ ना बोलने का संकल्प करे।

सुझव:-आप इस माह आप 11 मुखी धारण करें।

शुभरंग:-धानी

●आज के दिनकाविशेष महत्व ●

1 आज ज्येष्ठ माह शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि है।

★प्रेरणा दाई चौपाई★

राम अतर्क्य बुद्धि मन बानी।
मत हमार अस सुनहिं सयानी।।

अर्थ:-भगवान शिव कहते है कि हे भवानी प्रभु श्री राम बुद्धि ,मन, वाणी से परे अगोचर ,अजन्मा, अविनासी परात्पर ब्रम्ह है ऐसा हमारा मत है या मानना है ।

अस्तु “व्यापक ब्रम्ह ही सगुण साकार राम है जो कि सर्व मान्य है।”

◆इति शुभम◆

||आचार्य स्वामी विवेकानंद||
|| श्री अयोध्या धाम ||
||श्रीरामकथा,श्रीमद्भागवत कथा व्यास व ज्योतिर्विद ||
संपर्क सूत्र:-9044741252

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button