हमारा राष्ट्रीय चिह्न क्या है? लोगों ने दिए अजब-गजब जवाब

सोशल मीडिया पर हमें यूं तो बहुत सी चीज़ें दिखती हैं. कभी इसमें कुछ ऐसा कंटेंट होता है कि देखते ही हम हंस पड़ते हैं तो कभी कुछ ऐसा भी मिल जाता है, जो काफी अलग सा होता है. हालांकि वे वीडियो सबसे ज्यादा दिलचस्प होते हैं, जिनमें हमें वो जानकारी मिलती है, जो सामान्य तौर पर कहीं और नहीं मिल पाती.

कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं, जिन्हें हम पढ़ते तो हैं लेकिन पढ़कर भूल जाते हैं. वहीं कुछ ऐसे फैक्ट भी हैं, जिनके बारे में हम बिल्कुल जानते ही नहीं है. अगर कभी कोई ऐसा ही फैक्ट पूछ बैठे तो हमें समझ ही नहीं आता कि क्या कहें. एक ऐसे ही सवाल के जवाब में कुछ बहुत ही मज़ेदार चीज़ें सुनने को मिलीं.

हमारा राष्ट्रीय चिह्न क्या है?
वीडियो में एक लड़की हाथ में माइक लेकर पूछ रही है – हमारा राष्ट्रीय चिह्न क्या है? वो इस सवाल का जवाब अलग-अलग एज ग्रुप और अलग-अलग तरह के लोगों से जानना चाहती है. जो जवाब उसे मिल रहे हैं, वो भी कमाल हैं. एक शख्स ने कहा- ‘मुझको ये सब नहीं पता है’, एक लड़की ने पहले तो राष्ट्रीय पशु-पक्षी का नाम ले लिया और फिर बताया कि राष्ट्रीय चिह्न हॉकी है. हद तो तब हो गई, जब एक महिला ने कहा -‘देवरानी आ रही हैं, वो बताएंगी आके.’

लोगों ने दिया दिलचस्प रिएक्शन
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर vishivlog नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 4 मिलियन यानि 40 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 62 हज़ार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. कमेंट सेक्शन में लोगों ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि -अशोक चक्र राष्ट्रीय चिह्न है. जबकि कुछ अन्य यूज़र्स ने सही जवाब देते हुए कहा – अशोक स्तंभ भारत का राष्ट्रीय चिह्न है.

Back to top button