यूपी टी-20 लीग: रोमांचक मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स ने मेजबान लखनऊ फाल्कन्स को हराया
कानपुर सुपरस्टार्स ने मेजबान लखनऊ फाल्कन्स को आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में तीन रन से मात देते हुए यूपी टी-20 क्रिकेट लीग में पूरे अंक प्राप्त किए। कानपुर के 156 रन के जवाब में लखनऊ की टीम आठ विकेट खोकर 153 रन बना सकी। शहर के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कानपुर सुपरस्टार्स की शुरुआत खराब रही।
पहले छह ओवर में टीम के शीर्ष पांच बल्लेबाज 48 रन के योग पर पवेलियन लौट गए। इस मुश्किल वक्त में कप्तान समीर रिजवी ने मोर्चा संभाला और एक छोर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कानपुर को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने महज 51 गेंदों पर आठ चौके और पांच छक्कों की मदद से 81 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि निचले क्रम पर शुभम मिश्रा 20 गेंदों पर 17 रन का योगदान दिया। कानपुर ने नौ विकेट खोकर 156 रन बनाए। लखनऊ से अभिनंदन सिंह ने 24 रन देकर चार विकेट अपनी झोली में डाले।
जवाब में लखनऊ को पारी की तीसरी ही गेंद पर पहला झटका लगा। जब मोहसिन खान ने हर्ष त्यागी (0) को बोल्ड कर दिया। इसके बाद लखनऊ ने रनगति तो बनाए रखी, लेकिन टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। देखते ही देखते लखनऊ ने 123 रन पर आठ विकेट खो दिए। इसके बाद विप्रज निगम (नाबाद 15) ने भवनेश्वर कुमार (16) के साथ पारी को संभाला और टीम को लक्ष्य के करीब ले गए, लेकिन जीत नहीं दिला सके। लखनऊ की टीम नौ विकेट खोकर 153 रन बना सकी। टीम से कप्तान प्रियम गर्ग ने सबसे ज्यादा 31 और समर्थ सिंह ने 29 रन का योगदान दिया। कानपुर से शुभम मिश्रा ने 29 रन देकर चार और विनीत पवार ने 25 रन देकर दो विकेट झटके।
गोरखपुर की जीत में आर्यन का शतक
इससे पहले आर्यन जुयाल के आतिशी नाबाद शतक (54 गेंदों पर 104 रन) और कप्तान ध्रुव जुरैल के तेज पचासे (46 गेंदों पर 70 रन) की बदौलत गोरखपुर लायंस ने यूपी टी-20 लीग में नोएड़ा सुपरकिंग्स को 91 रन से करारी मात दी। गोरखपुर के 218 रन के जवाब में नोएडा की टीम 17वें ओवर में 127 रन बनाकर आउट हो गई। अटल बिहारी वाजापेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोरखपुर लायंस को 37 रन के योग पर पहला झटका लगा, जब अभिषेक गोस्वामी 13 रन के निजी योग पर पीयूष चावला की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये आर्यन ने कप्तान ध्रुव के साथ माेर्चा संभाला और नोएडा के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। दोनों स्कोर को 184 रन तक ले गए। यहां ध्रुव जुरैल 46 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से पीयूष चावला का दूसरा शिकार बने। इसके बाद आर्यन ने अपना शतक पूरा किया। वे 54 गेंदों पर 10 चौके और पांच छक्कों की मदद से 104 रन बनाकर नाबाद रहे। गोरखपुर ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 218 रन बनाए। दूसरे छोर पर अक्शदीप 22 रन बनाकर नाबाद रहे।
नोएडा से चावला महंगे साबित हुए। उन्होंने 54 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में 219 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा सुपरकिंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। तीन रन के योग पर शीर्षक्रम के तीन बललेबाज पवेलियन लौट गए। इस झटके से नोएडा की टीम उबर न सकी। मध्यक्रम में मो. शरीम (56) को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज टिकर नहीं खेल सका। देखते ही देखते पूरी टीम 17वें ओवर में 127 रन बनाकर आउट हो गई। गोरखपुर से शिवम शर्मा ने 24 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि अंकित राजपूत, सौरभ कुमार और विजय यादव दो-दो विकेट अपनी झोली में डालने में सफल रहे।