आज पिथौरागढ़ दौरे पर आएंगे पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट के दौरे पर आएंगे। वह यहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे।
मुख्यमंत्री के निजी सचिव भूपेंद्र सिंह बसेड़ा ने बताया कि पुष्कर सिंह धामी देहरादून से प्रस्थान कर गंगोलीहाट के दशाईथल पहुंचेंगे। दशाईथल हेलीपैड से सीधे मां महाकाली मंदिर पहुंचेंगे तथा पूजा-अर्चना के बाद ब्यालपाटा मैदान में गंगोलीहाट श्रीशकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे।
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री दशाईथल में विकासखंड सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से मिलेंगे तथा संवाद करेंगे। तदोपरांत वह देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगे।