शख्स ने लकड़बग्घे से कर ली दोस्ती, कई दिनों बाद जब मिला
इंसान और जानवरों का रिश्ता बेहद खास है. सदियों से दोनों के बीच दोस्ती और दुश्मनी का संबंध रहा है. लोग कुत्ते, बिल्ली, गाय-भैंस, सुअर, बकरी, गधे, घोड़े आदि जैसे जीवों से प्यार करते हैं, उन्हें पालते हैं, मगर जंगली जानवरों से दूर ही रहते हैं और उन्हें दुश्मन समझते हैं. पर एक शख्स को जंगली जानवरों से दोस्ती करना इतना पसंद है कि वो उनका परिवार बन जाता है और इंसानों की तरह उन्हें खूब प्यार और दुलार करता है. हाल ही में इस शख्स का वीडियो वायरल (Man loving Hyena viral video) हो रहा है, जिसमें वो एक लकड़बग्घे के साथ खेल करते नजर आ रहा है.
डीन स्नाइडर (Dean Schneider) एक वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशनिस्ट हैं जिन्होंने कई जंगली जानवरों की रक्षा की है और उनके लिए वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी बनवाई है. जंगली जानवरों से डरना तो दूर, वो उन्हें अपना दोस्त बना लेते हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है जिसे @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो (Man friendship with Hyena) में वो एक लकड़बग्घे को प्यार करते नजर आ रहे हैं.
शख्स ने की लकड़बग्घे से दोस्ती
आप तो जानते ही होंगे कि लकड़बग्घे कितने खतरनाक जीव होते हैं. वो अगर झुंड में हों तो शेरों को भी मार गिराते हैं. इंसान तो इनके सामने बिल्कुल भी नहीं टिक सकते. पर इस वीडियो में तो कुछ अलग ही नजर आ रहा है. डीन काफी वक्त बाद अपने इस दोस्त से मिलते हैं. उन्हें देखकर वो लकड़बग्घा भी इतना खुश हो जाता है कि बच्चों की तरह उन्हें दुलार करने लगता है. डीन भी उसे खूब प्यार करते हैं. ये खूंखार शिकारी उन्हें चाटता हुआ भी नजर आ रहा है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि उम्मीद है कि ये वीडियो इस आदमी की मौत से कुछ मिनट पहले न बना हो. एक ने कहा कि लकड़बग्घे से दोस्ती करना बड़ी बात है. एक ने कहा कि जानवर भी प्रेम की भाषा को समझते हैं.