यूपी टी-20 लीग आज से: काशी और मेरठ के बीच पहला मुकाबला
मुख्य गेट से लेकर स्टेडियम प्रांगण में चमक-धमक देखते ही बनी। मौका है यूपी टी-20 लीग के दूसरे संस्करण का, जिसके लिए शहर के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम को पूरी तरह तैयार कर लिया गया है। रविवार शाम रंगारंग समारोह के बाद लीग में प्रदेश की छह फ्रेंचाइजी टीमों के बीच खिताब के लिए जोर आजमाइश शुरू हो जाएगी।
रविवार को रैपर बादशाह के अलावा अभिनेता आयुष्मान खुराना और कृति सैनन की प्रस्तुतियों के साथ लीग का धमाकेदार आगाज होगा। इस बीच लीग के ब्रांड एंबेसडर एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुरेश रैना समेत प्रदेश के तमाम पूर्व खिलाड़ी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
आज काशी के सामने मेरठ की चुनौती
उद्घाटन समारोह के बीच लीग का पहला मुकाबला गत विजेता काशी रुद्रास और गत उपविजेता मेरठ मावरिक्स के बीच खेला जाएगा। नए खिलाड़ियों से सजी टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा। काशी की ओर से पहले संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले करन शर्मा टीम की बागडोर संभालेंगे, वहीं दूसरी ओर मेरठ की कमान विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह के पास होगी। करन ने पहले सत्र में 12 मैचों में एक शतक के साथ 625 रन बनाए थे।टीम के तेज गेंदबाज अटल बिहारी राय पर भी सबकी नजरें होंगी। राय ने सबसे अधिक 25 विकेट अपनी झोली में डाले थे। इसके अलावा टीम के तेज गेंदबाज शिवम भावी भी प्रभावी साबित हो सकते हैं।
मेरठ मावरिक्स भी जलवा बिखेरने को तैयार
अब बात मेरठ मावरिक्स की। टीम के स्टार बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने पहले सत्र में तीन शतक जमाए थे। टीम के कप्तान रिंकू सिंह को रोक पाना भी काशी के गेंदबाजों के लिए कड़ी चुनौती होगी। मेरठ की ओर से यश गर्ग ने पिछले सत्र मेंं 16 विकेट लिए थे। यश के अलावा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी भी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है।
यह हैं दोनों टीमें
मेरठ मावरिक्स : रिंकू सिंह (कप्तान), दिव्यांश जोशी, दिव्यांश राजपूत, माधव कौशिक, स्वास्तिक चिकारा, शुभांकर शुक्ला, ऋतुराज शर्मा, उवेश अहमद, अक्षय सैन, दीपांशु यादव, जमशेद आलम, रजत संरेसवाल, शिवेन मल्होत्रा, विजय कुमार, यश गर्ग, योगेंद्र दयाल, युवराज यादव और जीशान अंसारी।
काशी रुद्रास : कर्ण शमा (कप्तान), अलमास शौकत, अर्णव बालियान, मनीष सोलंकी, यशवर्धन सिंह, घनश्याम उपाध्याय, हर्ष पायल, प्रिंस यादव, मो.शावेद, शिवम बंसल, अजय सिंह, अटल बिहारी राय, जसमेर धनकड़, करन चौधरी, शिवा सिंह, शिवम मावी, सुनील कुमार और वंश।
हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर प्रशंसकों से मिले भुवनेश्वर कुमार
हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार क्रिकेट प्रेमियों से रूबरू हुए। उन्होंने लोगों के सवालों के जवाब दिए और अपने अनुभव साझा किए। स्टेशन पर यूपी टी-20 में खेलने वाली लखनऊ फाल्कन्स की टीम से भुवनेश्वर कुमार, कप्तान प्रियम गर्ग सहित अन्य खिलाड़ी पहुंचे थे। खिलाड़ियों ने इंदिरानगर से हजरतगंज मेट्रो स्टेशन तक यात्रा की। उन्होंने लखनऊ मेट्रो की प्रशंसा भी की। सभी खिलाड़ियों ने टीशर्ट पर ऑटोग्राफ देकर प्रशंसकों के दिल जीते। मेट्रो निदेशक ऑपरेशन प्रशांत मिश्रा एवं निदेशक वर्क एंड इंफ्रास्ट्रक्चर नवीन कुमार ने लखनऊ फाल्कन्स की टीम का हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर स्वागत किया। एमडी सुशील कुमार ने लखनऊ फाल्कन्स के खिलाड़ियों का हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर स्वागत किया।