राजसी शानो-शौकत से निकली कजली तीज माता की सवारी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी रहे मौजूद!
छोटी काशी बूंदी में गुरुवार को शाही ठाठ-बाट के ऐतिहासिक कजली तीज माता की सवारी निकाली गई। इसके साथ ही यहां 15 दिवसीय कजली मेले का शुभारंभ हो गया है। बैंड- बाजे के साथ दर्जनों आकर्षक झांकियों समेत शहर के मुख्य मार्गों से निकली तीज माता की सवारी में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
सवारी शहर के रामप्रकाश टाकीज से शुरू होकर कुंभा स्टेडियम पहुंची। यहां सभापति मधु नुवाल द्वारा कजली तीज माता की पूजा और आरती किये जाने के साथ ही 15 दिवसीय कजली तीज महोत्सव का शुभारंभ हो गया।
गौरतलब है कि रियासतकाल के दौरान बूंदी में छोटी तीज एवं जयपुर में बड़ी तीज की सवारी निकाली जाती थी लेकिन सन 1880 में अपने साथियों के साथ जयपुर तीज की सवारी देखने गए बूंदी रियासत गोठडा सरदार बलवंत सिंह को जयपुर की तीज पसंद आ गई, जिसे वे अपने 11 साथियों की मदद से लूटकर बूंदी ले आए, जिसके बाद से राजसी ठाठ-बाट के बीच छोटी और बड़ी तीज दोनों की साथ सवारी निकाली जाती थी।
रियासतों के समाप्त हो जाने के बाद नगर पालिका द्वारा कजली तीज माता की सवारी निकाली जाने लगी। इस दौरान नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा, जिला पुलिस अधीक्षक हनुमानप्रसाद मीणा, जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल समेत अनेक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।