वायरल हुआ ‘संस्कारी’ बंदर, खाने को मिला पॉपकॉर्न, तो हाथ मिलाकर किया -‘थैंक यू’

सोशल मीडिया पर आपको बहुत से कंटेंट रोज़ाना देखने को मिल जाते हैं. इनमें से कुछ ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने को बाद आपको हंसी आ जाती है तो कुछ ऐसे भी होते हैं, जो आपका दिन बना देते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो जितना दिलचस्प है, उतना ही प्यारा भी है.

जब भी हम किसी चिड़ियाघर में जाते हैं या फिर हमें जानवर दिखते हैं, तो कई बार अपने हाथों से जानवरों को खिलाने या उन्हें कुछ खाने को हाथ में देते हैं. हालांकि आज हम आपको जिस बंदर से मिलवाने जा रहे हैं, वो इस काम के लिए शुक्रिया कहता है. आप भी देखिए इसके संस्कार.

बंदर ने पॉपकॉर्न पाकर कहा थैंक्यू
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर बैठा हुआ है. इसी बीच एक लड़की आकर उसे हाथ में पॉपकॉर्न का एक पैकेट दे देती है. बंदर उस पैकेट को अपने हाथ में लेता है और बाकायदा हाथ मिलाकर लड़की को थैंक्यू कहता हैऔर फिर अपनी जगह पर बैठकर पैकेट से पॉपकॉर्न निकालकर खाना शुरू कर देता है. ये वीडियो काफी प्यारा है.

लोग बोले- ‘कितना संस्कारी है’
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर monkey_mov नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर 94 मिलियन यानि 9.4 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं, जबकि इसे लाखों लोगों ने पसंद भी किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने लिखा है कि बंदर वाकई बहुत विनम्र और संस्कारी है.

Back to top button