जन्माष्टमी के लॉन्ग वीकेंड पर दोस्तों व परिवार के साथ मौज-मस्ती के शानदार ठिकाने
घूमने-फिरने के शौकीनों के लिए अगस्त सबसे शानदार महीना साबित होने वाला है, क्योंकि इस महीने में दो लॉन्ग वीकेंड हैं।स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन वाला लॉन्ग वीकेंड तो निकल गया, अगला मौका जन्माष्टमी पर मिलने वाला है। साल 2024 में 26 अगस्त यानी सोमवार को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। अगर आपकी शनिवार-रविवार को छुट्टी होती है, तो आपके पास तीन दिन की छुट्टी है आसपास घूमकर आने के लिए। तीन दिनों की छुट्टी के लिए कौन सी जगहें हैं बेस्ट, ये रहें इसके कुछ बेहतरीन ऑप्शन्स।
उदयपुर (राजस्थान)
नीले पानी की झीलों और हरी-भरी अरावली पहाड़ियों का साथ उदयपुर की खूबसूरती के साथ उसकी शान भी बढ़ाता है। झीलों के शहर नाम से मशहूर उदयपुर सांस्कृतिक विरासत से भरपूर है, जिस वजह से यहां घूमने-फिरने के काफी ठिकाने हैं। पार्टनर या फिर फैमिली के साथ उदयपुर जाकर आप क्वॉलिटी टाइम बिता सकते हैं। शहर में मौजूद ऐतिहासिक महल आपको आश्चर्यचकित कर देंगे। राजस्थानी जायकों की तो बात ही अलग है। तीखा-चटपटा खाने के शौकीन हैं, तो प्याज, दाल की कचौड़ी, मिर्च के पकौड़े, सांगरी की सब्जी जैसे कई ऑप्शन्स हैं। यहां से आप तरह-तरह के हस्तशिल्प, रंग-बिरंगे कपड़े, आभूषण, स्मृति चिन्ह खरीद सकते हैं। यात्री बागोर-की-हवेली में लोक नृत्य और कठपुतली शो देख सकते हैं। करणी माता मंदिर की ओर जाने वाली खास रोपवे की सवारी कर सकते हैं और यहां तक कि प्राचीन झीलों में नाव की सवारी भी कर सकते हैं। एडवेंचर ट्राई करना हो, तो हेलीकॉप्टर जॉय राइड बुक करें।
माजुली (असम)
अगर आप भीड़ वाली जगह से दूर किसी शांत जगह जाना चाहते हैं, लेकिन एडवेंचर भी मिस नहीं करना, तो असम के माजुली द्वीप का प्लान बनाएं। जो दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप है। ब्रह्मपुत्र नदी में बसे, शांत व खूबसूरत माजुली आईलैंड की सैर आपको जिंदगी भर याद रहेगी। यहां आपको मिशिंग जनजाति की संस्कृति को करीब से देखने और उनके रीति-रिवाजों को जानने का मौका मिलेगा। इसके अलावा स्थानीय लोगों का मंत्रमुग्ध कर देने वाले लोक नृत्य भी देख सकते हैं। माजुली के शांत और आकर्षक दृश्य आपके तीन दिनों की छुट्टियों में यादगार बना देंगे इसकी गारंटी है। नाव की सवारी से यहां सूर्योदय और सूर्यास्त का अद्भुत नजारा देख सकते हैं।
गोवा
गोवा की गिनती उन शहरों में होती है, जो कभी नहीं सोता। गोवा अपनी शानदार नाइटलाइफ, पुर्तगाली संस्कृति और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए भी जाना जाता है। यह जगह दोस्तों, पार्टनर या फिर फैमिली के साथ मौज-मस्ती के लिए बेहतरीन है। फेमस बागा, कालांगुट और कैंडोलिम बीच पर जेट स्कीइंग, बनाना राइड से लेकर स्कूबा डाइविंग, पैरासेलिंग, पैराग्लाइडिंग जैसे एडवेंचर ट्राई कर सकते हैं। बीच पर लहरों की मधुर ध्वनि के बीच जायकेदार गोवा डिशेज को एन्जॉय करने का अपना अलग ही मजा है। अंजुना के फेमस मार्केट से सस्ते दामों पर कपड़े, ज्वैलरी और गिफ्टिंग आइटम्स खरीद सकते हैं। दूधसागर झरने की सैर बिल्कुल भी मिस न करें, क्योंकि मानसून में ये अपने चरम पर होती है। यहां के चर्च भी देखने लायक हैं।
तो फिर आने वाले लॉन्ग वीकेंड में दोस्तों या फैमिली के साथ बना लें इन जगहों की ट्रिप का प्लान।