कन्‍नौज रेप केस: यूपी पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

उत्तर प्रदेश में कन्नौज रेप केस की नाबालिग पीड़िता की बुआ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग पीड़िता की बुआ को उस समय गिरफ्तार किया जब वह अपने मायके बिनौरा रामपुर गांव जा रही थी, इसी दौरान  पुलिस ने रास्ते से देर रात गिरफ्तार किया। इसकी पुष्टि सीओ सदर कमलेश कुमार की ओर से की गई है। इस मामले में मुख्य आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है।

आरोपी को इस मामले में बीते सोमवार को किया गया था गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया था कि आरोपी नवाब सिंह यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख था और सपा नेता डिंपल यादव का करीबी सहयोगी था, जब डिंपल यादव कन्नौज से लोकसभा सांसद थीं। हालांकि, सपा ने नवाब सिंह यादव से दूरी बना ली है। आरोपी को इस मामले में सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार नवाब सिंह यादव एक निजी कॉलेज का प्रबंधक है जिसने लड़की और उसकी बुआ को रविवार रात नौकरी दिलाने के बहाने कॉलेज बुलाया था। एसपी ने बताया कि कथित तौर पर नाबालिग को यादव के पास लेकर आई उसकी बुआ पर भी आरोप तय किये जाएंगे। एसपी के अनुसार उसे बयान के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह मंगलवार को पुलिस के सामने पेश नहीं हुई।

पीड़िता की उसके माता-पिता की सहमति से कराई गई थी मेडिकल जांच
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनंद ने मंगलवार को बताया था कि पीड़िता की उसके माता-पिता की सहमति से मेडिकल जांच कराई गई जिसमें उसके साथ बलात्कार किये जाने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि लड़की ने मजिस्ट्रेट के समक्ष अपने बयान में भी बलात्कार की बात कही है। आनंद ने कहा कि बलात्कार की पुष्टि के साथ ही आरोपी के खिलाफ अपराध की संबंधित धाराओं के तहत आरोप जोड़े गए हैं। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त आरोपों के साथ कानूनी कार्यवाही जारी रहेगी। यह मामला सामने आने के बाद राजनीतिक घमासान शुरू हो गया था।

आरोपी पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव का पुलिस ने लिया था DNA सैंपल
मिली जानकारी के मुताबिक, कुमार ने बताया कि आरोपी के हामी भरे जाने के बाद पुलिस के साथ आज जिला जेल अनौगी जाकर डॉक्टरों की टीम ने नवाब सिंह यादव का डीएनए सैम्पल लिया था। उन्होंने बताया कि सीलबंद नमूने लेकर पुलिस टीम फॉरेंसिक लैब के लिए चली गई। कन्नौज में एक शिक्षण संस्थान के प्रबंधक और पूर्व सपा ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव पर एक नाबालिग से नौकरी देने के नाम पर दुष्कर्म का आरोप लगा है।

Back to top button